UP: मंत्री के काफिले की 350 गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए गुजरी, इंचार्ज बोला- प्रेस्टीज की बात थी, इसलिए जाने दी

Update:2017-03-26 01:43 IST

फिरोजाबाद: इसे यूपी सरकार के मंत्री की हनक कहें या दबंगई, लेकिन इससे नुकसान तो राजस्व विभाग का हुआ है। नुकसान करने वाले कोई और नहीं बल्कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और उनके काफिले के सदस्य हैं।

बता दें, कि आदित्यनाथ योगी की सरकार में पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल मंत्री पद मिलने के बाद शनिवार को पहली बार फिरोजाबाद आए थे। इस दौरान मंत्री महोदय के साथ गाड़ियों का लंबा काफिला था। इस कफिले में करीब 300 गाड़ियां थीं, जो सिरसागंज के पास कठफोढी टोल नाका पर बिना टोल टैक्स दिए ही नाके से निकल गई। इससे सरकारी राजस्व का काफी नुकसान हुआ।

इस संबंध में टोल इंचार्ज ने कहा, कि 'मंत्री जी के काफिले में करीब 350 गाड़ियां थीं। उनके प्रेस्टीज की बात थी, इसलिए जाने दी।'

अंतिम स्लाइड में देखें किस तरह सुरक्षा के लिए मिले हथियार का पुलिस वाले ने उड़ाया मजाक ...

लोगों की सुरक्षा का उड़ाया मजाक

वहीं दूसरी तरफ, फ़िरोज़ाबाद पुलिस की एक लापरवाही उस वक़्त देखने को मिली जब सिरसागंज के कटफोरि टोल पर मौजूद एक सिपाही ने अपनी एके- 47 दूसरे व्यक्ति को देकर उसके साथ सेल्फ़ी लेने लगा। अहम बात तो ये है कि सरकार ने सिपाही को बंदूक लोगों की सुरक्षा के लिए दी है। लेकिन इस सिपाही ने तो इसका मजाक बना दिया।

देखें तस्वीर ..

Tags:    

Similar News