लखनऊ: यूपी के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। सूबे में जूनियर क्लर्क और स्टेनोग्राफर की पोस्ट के लिए doeacc के साथ साथ अब कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा और डिग्री भी रेकग्नाइज कर दी गई है। यूपी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, पर्सोनेल, किशन सिंह अटोरिया ने इसके लिए सभी डिपार्टमेंट्स के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी को इंस्ट्रक्शन जारी कर दिए हैं।
दूर हुई दिक्कत
-अब तक सूबे में क्लर्क और स्टेनोग्राफर की पोस्ट के लिए डोयक सोसायटी के सीसीसी सर्टिफिकेट को ही प्रीफरेंस दिया जाता था।
-इस अरेंजमेंट से उन कैंडिडेट्स को दिक्कत हो रही थी, जो कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा या डिग्री रखते थे।
-अब अगर कैंडिडेट के पास यूपी बोर्ड, या किसी दूसरे स्टेट के रेकग्नाइज बोर्ड से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट में अलग सब्जेक्ट के तौर पर कम्प्यूटर साइंस रहा हो तो वो एलिजिबिल माने जाएंगे।
ये नहीं रेकग्नाइज
-सरकार ने कई बोर्ड्स के सर्टिफिकेट को रद कर दिया है। ये हैं-
0हिन्दी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद से संचालित प्रथमा/मध्यमा (विशारद) परीक्षा
0बोर्ड आफ हायर सेकेण्डरी एजूकेशन दिल्ली की हायर सेकेण्डरी परीक्षा
0गुरूकुल विश्वविद्यालय वृन्दावन मथुरा की अधिकारी परीक्षा
0बोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन मध्य भारत, ग्वालियर से संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा
0भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, भारत
0भारतीय शिक्षा परिषद, उप्र
0बोर्ड आफ हायर सेकेण्डरी एजूकेशन की हायर सेकेण्डरी प्राविधिक परीक्षा
0माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली की हाईस्कूल परीक्षा
ये रेकग्नाइज
-जिन बोर्ड्स को रेकग्नाइज किया गया है, वो हैं-
0बोर्ड आफ इण्टरमीडिएट एजूकेशन,(ap)
oबोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन,(ap)
oअसम हायर सेकेन्डरी एजूकेशन काउंसिल
oबोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन असम
oबिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड
oबिहार स्टेट मदरसा एजूकेशन बोर्ड
oसेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन
oछत्तीसगढ़ बोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन
oछत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल
oछत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड, रायपुर
oछत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड
oकाउंसिल फार द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स
oदयाल बाग एजूकेशन इन्स्टीट्यूट,(डीम्ड यूनिवर्सिटी)
oगोवा बोर्ड आफ सेकेन्डरी एण्ड हायर सेकेन्डरी एजूकेशन
oगुजरात सेकेन्डरी एण्ड हायर सेकेन्डरी एजूकेशन बोर्ड
0बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन हरियाणा
oएचपी बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन
oजे एण्ड के स्टेट बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन
oझारखण्ड एकेडमिक काउंसिल, रांची
oगवर्नमेंट आफ कर्नाटक डिपार्टमेंट आफ प्री—यूनिवर्सिटी एजूकेशन
oकर्नाटक सेकेन्डरी एजूकेशन एक्जामिनेशन बोर्ड
oकेरल बोर्ड आफ पब्लिक एक्जामिनेशन
oकेरल बोर्ड आफ हायर सेकेन्डरी एजूकेशन।
oमहाराष्ट्र स्टेट आफ बोर्ड आफ सेकेन्डरी एण्ड हायर सेकेण्डरी एजूकेशन
oबोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन, मध्य प्रदेश
oएमपी स्टेट ओपेन स्कूल एजूकेशन बोर्ड
oमहर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, डिपार्टमेंट आफ स्कूल एजूकेशन गवर्नमेण्ट आफ एमपी
oबोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन, मणिपुर, इम्फाल
oकाउंसिल आफ हायर सेकेन्डरी एजूकेशन, मणिपुर, इम्फाल
oमेघालय बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन
oमिजोरम बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन, आइजल
oइसके अलावा वेस्ट बंगाल, पंजाब, नागालैण्ड के बोर्डों व परीक्षा संस्थाओं के सर्टिफिकेट भी मान्य होंगे