UP Higher Judicial Service Exam : अब हायर ज्यूडिशरी सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा टली, अगली तारीखों का जल्द होगा ऐलान
UP Higher Judicial Service Exam : उत्तर प्रदेश में एक और पेपर टल गया है। अब हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा टाल दी गई है, जिसका एक्जाम 8 दिसंबर को होना था।;
UP Higher Judicial Service Exam : उत्तर प्रदेश में एक और पेपर टल गया है। अब हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा टाल दी गई है, जिसका एक्जाम 8 दिसंबर को होना था। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अगली तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल अभी एग्जाम्स की तारीख नहीं तय की गई है। यह जानकारी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मान वर्धन ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
उन्होंने बताया कि कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा-2023 में सीधी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा, जो पहले 08 दिसंबर, 2024 को निर्धारित थी, अब अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। उम्मीदवार इस संबंध में सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जा सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित हाई कोर्ट ने जिला जज भर्ती- 2023 के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन मांगे थे। इस साल UP HJS भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
पहले भी परीक्षाएं हो चुकी स्थगित
बता दें उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी कई परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। यूपी पीसीएस 2024, सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) व समीक्षा अधिकारी (RO), यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज़ एग्जाम (UP TE Exam) सहित अन्य परीक्षाएं भरी स्थगित कर दी गई है। हालांकि यूपी पीसीएस 2024, सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) व समीक्षा अधिकारी (RO) की परीक्षा दिसंबर में कराने ने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने निर्णय लिया है, लेकिन अब नया बवाल खड़ा हो गया है।
अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन
दरअसल, अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया है, वह एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए अड़े हुए हैं। इसके साथ ही मूल्यांकन के लिए अपनाई जा रही नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी हटाने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, इससे पहले भी पेपरलीक जैसी घटनाएं सामने आने के बाद ग्रुप सी की कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं।