UP IAS Transfer List: करीब 1 दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला, एक्शन में योगी सरकार

UP IAS Transfer List: अधिकारियों का जिला बदल और कार्यवाली बदल किया जा रहा है। ऐसे में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश के 14 आईपीएस और करीब 1 दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये ।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update: 2022-04-15 04:22 GMT

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government)द्वारा नौकरशाही में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में बीती देर 14 आईपीएस अफसरों के तबादले (UP IPS Transfer ) के बाद अब सरकार ने करीब 1 दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला (UP IAS Transfer List) कर दिया है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दास्त ना करने की बात को अमल पर लाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार के गठन के बाद से प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अधिकारियों का जिला बदल और कार्यवाली बदल किया जा रहा है। ऐसे में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश के 14 आईपीएस और करीब 1 दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले वाले इस सूचना को प्रदेश सरकार की नई नीतियों का हिस्सा माना जा रहा है।

ताबदला किए गए इन आईएएस अधिकारियों में रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव की मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी, जिसके चलते उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है वहीं आईएएस के. बालाजी को भी प्रतीक्षारत किया गया है।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ ताबदला

-2009 कैडर के आईएस वैभव श्रीवास्तव को रायबरेली के डीएम पद से ताबदला कर प्रतीक्षारत किया गया है।

-2011 कैडर के आईएएस दीपक मीना का ताबदला कर मेरठ के डीएम पद पर भेजा गया है।

-2014 कैडर को आईएएस नेहा जैन को कानपुर देहात की नई डीएम बनाया गया है।

-2013 कैडर के आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह को देवरिया का नया डीएम बनाया गया है।

-2013 कैडर के आईएएस संजीव रंजन को सिद्धार्थनगर का नया डीएम बनाया गया है।

-2010 कैडर के आईएएस के. बालाजी का ताबदला कर प्रतीक्षारत किया गया है।

-2009 कैडर की आईएएस माला श्रीवास्तव को रायबरेली की नयी डीएम बनाया गया है।

-2004 कैडर के आईएएस बलकार सिंह का ताबदला कर जल निगम का नया एमडी बनाया गया है।

-2004 कैडर के आईएएस अनुराग यादव प्रदेश का नया कृषि सचिव बनाया गया है।

-2014 के आईएएस मनीष बंसल को मेरठ नगर आयुक्त के पद से ताबदला कर सम्भल का नया डीएम बनाया गया है।

Tags:    

Similar News