UP IAS Transfer: यूपी में IAS अफ़सरों के तबादले, राजेश कुमार को अतिरिक्त प्रभार
UP IAS Transfer: अपर आयुक्त आगरा IAS राजेश कुमार को वर्तमान पद के साथ बतौर सचिव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश प्रशासनिक विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। कुछ के विभाग बदल दिए गए हैं। विशेष सचिव कृषि उत्पादन IAS बृजेश नारायण सिंह को प्रभारी आयुक्त एवं नियंत्रण सरकारी समितियां बनाया गया है। अपर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद IAS राजेश प्रकाश को प्रभारी निदेशक मत्स्य बनाया गया है। वहीं अपर आयुक्त आगरा IAS राजेश कुमार को वर्तमान पद के साथ बतौर सचिव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पिछले महीने आठ IPS-PPS हुए थे ट्रांसफर
गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक सहायक पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ आयुष श्रीवास्तव को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पद पर नई तैनाती दी गयी है। आयुष श्रीवास्तव 2021 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वहीं पीपीएस अधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक सुलतानपुर शिवम मिश्रा को इसी पद पर पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ रेखा बाजपेई को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ के पद का कार्यभार सौंपा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल प्रयागराज योगेंद्र कृष्ण नारायन को पुलिस उपाधीक्षक हाथरस और अब तक इस पद पर तैनात रहे गोपाल सिंह को सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद तैनाती दी गयी है। पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी डॉ. बीनू सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मेरठ सौरभ सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बांदा और सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर सौरभ श्रीवास्तव को पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।