IFS अधिकारी की मौत : ट्रक ने पीछे से कार को मारी थी टक्कर, कार डिवाइडर से टकराई

Update:2018-07-11 13:47 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे 24 पर ट्रक और कार मे भीषण टक्कर हो गई। इस भिङंत मे कार में बैठे आईएफएस अधिकारी एके जैन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर और अर्दली घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे में मरने वाले अधिकारी ग्रेटर नोएडा से लखनऊ जा रहे थे। फिलहाल अभी मृतक अधिकारी के परिजन नहीं पहूंचे है।

यह भी पढ़ें .....वरिष्ठ IAS संजीव सरन पर घोटाले का आरोप लगाने वाले IFS अफसर की सड़क हादसे में मौत

घटना थाना तिलहर के नेशनल हाईवे 24 पर सुबह सात बजे की है। इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि ट्रक ने कार को टक्कर मारी है। कार में आईएफएस अधिकारी एके जैन बैठे थे। उनके साथ उनका अर्दली संदीप बैठे थे। कार आईएफएस अधिकारी का ड्राईवर नाजिम चला रहा था। इंस्पेक्टर के मुताबिक आईएफएस अधिकारी एके जैन ग्रेटर नोएडा से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ में उनकी तैनाती थी। जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मारा है वह ट्रक भी ग्रेटर नोएडा से आ रहा था। हाईवे पर नगरिया मोङ के पास टक्कर होने के बाद कार एक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार मे बैठे आईएफएस अधिकारी एके जैन की मौके पर ही दर्दनाक मोत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

वहीं ड्राईवर नाजिम के मुताबिक परीवार को सूचना दे दी गई है। मृतक अधिकारी का परिवार अभी यहां नहीं पहुंचा है। दो घंटे मे परीवार शाहजहांपुर पहुच जाएगा। परिवार मे कौन कौन है इसकी जानकारी हमें नहीं है।

Tags:    

Similar News