UP इन्वेस्टर्स समिट: गिरिराज- अब कोई नीरव-माल्या पैदा नहीं होने वाला

Update: 2018-02-21 11:05 GMT
UP इन्वेस्टर्स समिट: MSME सेक्टर ने बनाई नई नीति, ताकि ना आए दिक्कतें

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट में अब अलग-अलग सेशन की शुरुआत हुई। MSME सेक्टर के सेशन में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ( MSME) में राज्‍य मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे। मंच पर उनके साथ MSME के प्रमुख सचिव अनिल कुमार भी मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने कहा, कि हमने MSME सेक्टर के लिए बेहतर पॉलिसी बनाई है। गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा, 'देश में अब कोई नीरव मोदी या विजय माल्या पैदा नहीं होने वाला। कोई भी भ्रष्टाचार करने वाला अब नहीं बचेगा।'

अनिल कुमार ने कहा, कि MSME सेक्टर में 3.5 करोड़ यूनिट हैं, जबकि यूपी में इनकी संख्या 52 लाख है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में जो दिक़्क़तें थी उन्हें दूर करने की कोशिश की गई है। इसके लिए नई नीति बनाई गई है, ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने कहा कि 10 एकड़ से बड़ी ग्राम समाज की ज़मीन उद्योग विभाग को देने का निर्णय हुआ है। पहले 4 गुना रेट पर ग्राम समाज की ज़मीन दी जाती थी, लेकिन अब सर्किल रेट पर ही ज़मीन उपलब्ध होगी।

जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन ने भी दिया MSME को बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा, कि 'विकास की गाड़ी को रफ्तार देने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ने समिट का आयोजन कराया। इस समिट में अब तक चार लाख करोड़ से ज़्यादा का करार हुआ है।' इस दौरान उन्होंने MSME को बढ़ावा देने की भी बात कही। केंद्रीय मंत्री बोले जर्मनी, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में MSME को बढ़ावा दिया गया है।

हमने 1,800 नियमों में बदलाव किया

गिरिराज सिंह ने कहा, 'हमारी सरकार ने व्यापार जगत को लाल फीताशाही से मुक्ति दिलाई। 1,800 नियम बदले गए हैं, ताकि उद्योगपतियों को व्यापार में आसानी हो। केंद्र और राज्य सरकार ने बिजनेस के लिए माहौल तैयार किया है। लोगों को कम भाग-दौड़ करनी पड़े, ऐसी व्यवस्था की है।'

इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाई

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, 'अब सेल्फ डिक्लेरेशन से किसी भी जगह रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। पोर्टल के ज़रिए समाधान हो रहा है। हमने कई नेक्सस को तोड़ा है। पोर्टल पर सारे आयटम रखे गए हैं। बिज़नेस बढ़ाने के लिए लोगों को मौका दिया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाई।'

कुछ लोग विदेश में ज्यादा बोलते हैं

इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा, 'अब कोई नीरव मोदी या विजय माल्या पैदा नहीं होने वाला। कोई भी भ्रष्टाचार करने वाला अब नहीं बचेगा। उन्होंने कहा, विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।' तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा, कुछ लोग विदेश में ज्यादा बोलते हैं।'

'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' से स्वरोजगार पैदा होगा

इससे पहले योग सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा, 23 हज़ार करोड़ के 504 एमओयू साइन हुए हैं। अब यूपी विकास के राह पर चलेगा। हम लोग नई राह तैयार कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, MSME से 20 फीसदी माल सरकार लेगी। पीएम ने 'सबका साथ सबका विकास' के संकल्प को आगे बढ़ाया है। हम जनहित और लोक कल्याण के काम कर रहे हैं। बेरोज़गारी, गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं। रोज़गार की कमी को स्वरोजगार से ही खत्म किया जा सकता है। साथ ही 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' से भी स्वरोजगार पैदा होगा।'

Tags:    

Similar News