UP विधान सभा सत्र: दलित उत्पीड़न के विरोध में विपक्षी दलों ने किया वॉक आऊट

Update:2018-08-29 15:36 IST

लखनऊ: यूपी विधान सभा सत्र में आज उस समय हंगामा मच गया जब सीएम योगी अदित्य नाथ सदन में पहुंचे। कांग्रेस, बसपा और सपा ने सदन से वॉक आऊट किया इसके साथ् ही नेता गैलरी में धरने पर बैठे गए और नारे बाजी करने लगे।विपक्षी दल के नेता दलित उत्पीड़न के विरोध में वॉक आऊट किया। दलित विरोधी और सदन में बोलने नहीं देने का आरोप लगा कर सपा बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने धरना शुरू किया।

यह अनुपूरक बजट सब से बड़ा अनुपूरक बजट-सीएम योगी आदित्यनाथ

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से न चलने देने और सदन के कार्यवाही में सहयोग न देने का आरोप लगाते हुए कहा यह अनुपूरक बजट सब से बड़ा अनुपूरक बजट है।सरकार की मंशा स्पष्ट है।

गाँव गरीब किसान के लिए काम करना है।वास्तविक तथ्य सामने और कटघरे में खड़े होने से बचने के लिए विरोधियों को बहाना चाहिए।वो लोग भागे हैं वॉक आऊट किया। उन के कारनामे सामने न आये इस लिए ऐसा कर रहे हैं।

2014 में बहुत महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ जब केंद्र में मोदी सरकार बनी।किसानों को केंद्र में रख कर योजना बनाई गई।लागत के डेढ़ गुना समर्थन मूल्य तय किया।किसानों को सरकार ने राहत दी है।हमारी सरकार किसानों को फोकस एम रख कर योजना बन रही है।किसानों की ऋण माफी योजना को सफलता पूर्वक चलाई है।गन्ना किसानों के लिए अनुपूरक बजट महत्वपूर्ण है।

2011-2012 और 2016-2017 का बक़ाया था 6 वर्ष का बक़ाया था।

सरकार और चीनी मिल मालिकों की मिलीभगत थी।हम ने कार्रवाई की जिस के बाद भुगतान किया गया।किसानों का विश्वास बढ़ा है गन्ने जी पैदावार बढ़ी है गन्ना किसानों को इस वर्ष 25 हज़ार करोड़ का भुगतान इस वर्ष हुआ है।चीनी का उत्पाद बढ़ा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी का मूल्य कम होने की वजह से किसानों पर असर पड़ा है।अनुपूरक बजट में गन्ना किसानों के लिए बहुत कुछ है।

धन सीधे किसानों के खाते में भेजा रहा है - सीएम योगी आदित्यनाथ

हम किसानो की मदद कर रहे हैं।

आलू और गेहूं किसानों की मदद की जा रही है।

लम्बित सिंचाइ योजनाओं को हम ने लागू किया है।

15 साल से किसानों के साथ धोखा दिया गया।

बाढ़ सागर परियोजना 2006 में मध्य प्रदेश में पूरी हुई लेकिन यहां की सरकार ने काम।नही किया।

पीएम ने बाढ़ सागर परियोजना का उद्घाटन किया है।मध्य प्रदेश के किसानों फायदा हुआ। पिछड़ी जाति से जुड़े छात्र छात्राओं के लिए अनुपूरक बजट में व्यवास्था कई गई हैै

विगत वर्षों में ऐसे छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जाता था। सच्चाई सामने लाने के लिए हम तथ्य सामने रखेंगे।

हम 45 लाख छात्रों की छात्रवृत्ति देने जा रहे हैं - सीएम योगी आदित्यनाथ

बहुत सी योजनाओं के लिए बजट व्यवास्था की है।दो दिन पहले आतंकियों को सज़ा दी है जिस के मुकदमें पिछली सरकार ने वापस लेने की चेष्टा की थी। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में भी सरकार समझौता करती थी। यह राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है।असम सरकार ने एनआरसी पर जो स्टैंड लिया वो अच्छा।हम शरणार्थियों का सम्मान करते हैं लेकिन घुसपैठियों को छूट नहीं दी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह पहल शानदार है।

आयुष्मान भारत स्वास्थ से जुड़ी सब से बड़ी योजना है 50 लाख लोग इस से लाभान्वित होंगे। 10 करोड़ परिवार को लाभ मिलेगा

5 लाख सालाना स्वास्थ बीमा से लाभ होगा

अनुपूरक बजट में इस का फायदा गरीबों को मिलेगा

विपक्षी ने गरीबों और दलितों की पिछले 15 साल में तबाह बर्बाद करने का काम किया

शौचालय का निर्माण कराया गया।

स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा 2014 में हुई थी।

मार्च 2017 तक 28 लाख शौचालय बने थे।

हम ने 15 महीनों में 1 करोड़ 25 लाख शौचालय बनाये हैं।

प्रधानमन्त्री आवास योजना में परिवर्तन देखने को मिला है।

ग्रामीण इलाक़ों में एक भी आवास सपा ने नहीं बनवाये।

30 हज़ार 600 लोहिया आवास बनाये थे जब कि पीएम आवास में कोई मकान नहीं बना था

डेढ़ लाख में एक गरीब परिवार को मिल सकता था।

यह गरीबों और दलितों के हितैषी बनते है।

8 लाख 85 हज़ार मकान 31 अगस्त तक तैयार कर देंगे।

बजट में इंतज़ाम कर दिया।

सदन में बहस न हो सच्चाई सामने न आये इस लिए यह वॉक आऊट कर गए।

इन लोगों ने आतंकियों। की पैरवी की गरीबो किसानो और दलितों की मदद नहीं ।

इन लोगों ने गरीब जनता को विकास की योजना का लाभ नहीं लेने दिया।

लाईफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस को नहीं चलने दिया।

कन्नौज मैनपुरी में भी कम नहीं होने दिया।

65 हज़ार से ज़्यादा किसानों का ऋण माफ भाजपा सरकार ने किया है।

हम ने गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत लाभ पहुंचाया है।

बिजली कनेक्शन में भी हमारी सरकार आगे है - सीएम योगी आदित्यनाथ

गेंहू क्रय में भी हमारी सरकार ने रेकॉर्ड बनाया है।

समाजवाद के गढ़ में भी पिछली सरकार ने काम नहीं किया कारनामें किये।

एक कारनामा है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ।

योजना किसी व्यवक्ति को नहीं होती है ।

पर्सनल प्रॉपर्टी बनाने की कोशिश की गई।

प्रदेश की योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करती है।

20 फीसदी ज़मीन भी नहीं खरीदी गई थी जब सरकार आई थी।

94 फीसदी ज़मीन अधिग्रहीत कर के पीएम से शिलान्यास कराया है।

सांप का बच्चा सांप होता है नेवला कभी नही बन सकता हैंं।

हमेशा डंक ही मारेंगे।

सपा बसपा रिश्ते पर बोले सीएम।

कहा सतर्क रहने की ज़रूरत है।

सदन को बंधक बनाना सही नहीं है।

हमारी सरकार ने बाढ़ पीडितों की मदद के लिए बजट दिया है।

पीड़ितों को राहत देने के लिए ऐसा काम कभी नहीं हुआ था ।

Tags:    

Similar News