Maharajganj News: महराजगंज में कान्वेंट की तर्ज पर बेसिक के बच्चों का भी होगा टेस्ट
Maharajganj News: विभाग के मुताबिक नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिले में 1695 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें करीब दो लाख 32 हजार बच्चे पंजीकृत हैं।;
Maharajganj News: महराजगंज के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था की है। कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब हर माह बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। उनके शैक्षिक स्तर का आकलन करने के बाद शिक्षक अभिभावकों से मिलकर बच्चों की प्रगति की रिपोर्ट देंगे। इतना ही नहीं इस दौरान अभिभावकों से संवाद में बताया जाएगा कि उनका बच्चा कक्षा में किस तरह बेहतर कर सकता है। इससे बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार होगा।
विभाग के मुताबिक नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिले में 1695 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें करीब दो लाख 32 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों का मासिक पाठ्यक्रम तय किया गया है। हर माह शिक्षक उस पाठ्यक्रम को पढ़ाएंगे और उसका रिवीजन करेंगे। प्रत्येक बच्चे के शैक्षिक स्तर का आकलन किया जाएगा।
अगर बच्चा पढ़ाई में कमजोर पाया गया तो उस पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा। साथ ही प्रिंटेबल मैटीरियल, बड़ी पुस्तकें, चित्र कहानी कार्ड, पोस्टर, वार्तालाप चार्ट, लाइब्रेरी की पुस्तकें, टीएलएम जैसी विभिन्न शैक्षिक सामग्रियों के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इससे न केवल उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा बल्कि उन्हें नई गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सुधार के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का हर माह शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। इसी तरह उनकी रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। 'यह व्यवस्था नए शिक्षा सत्र से शुरू कर दी जाएगी।