UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, 13 सीटों पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: मिश्रिख और हरदोई लोकसभा सीट पर पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live:
मिश्रिख लोकसभा 5 बजे तक 54.56 प्रतिशत मतदान।
हरदेाई लोकसभा 5 बजे तक 55.67 प्रतिशत मतदान।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक 51.32 प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक 51.32% प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 50.52 प्रतिशत मतदान।
शाहजहांपुर- 44.87 प्रतिशत मतदान।
ददरौल- 56.73 प्रतिशत मतदान।
जलालाबाद- 50.98 प्रतिशत मतदान।
तिलहर- 52.37 प्रतिशत मतदान।
पुवायां- 54.33 प्रतिशत मतदान।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: जानबूझकर स्लो किया जा रहा मतदान: सपा जिलाध्यक्ष
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज जिलाध्यक्ष कलीम खां ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लागए हैं। उन्होंने कहा कि तेरारागी बूथ पर जानबूझकर मतदान स्लो कर दिया गया है। मुस्लिम और यादव बाहुल्य बूथों पर ऐसा किया जा रहा है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: भाजपा के लोगों के काम में जनता को मिला धोखा: अखिलेश यादव
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज में मतदान के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि, "INDIA गठबंधन जीत रहा है और INDIA गठबंधन जीतेगा। जनता INDIA गठबंधन का समर्थन कर रही है। जो लोग सोचते हैं खोट से जीत जाएंगे उन्हें जनता वोट से हराएगी। भाजपा के लोगों के काम में जनता को धोखा मिला है। उनकी हर बात और फैसला जुमला निकला।"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: फर्रुखाबाद में दबंगई करते कांग्रेस नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: फर्रुखाबाद जनपद में थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नगला दाउद सरैया मतदान केंद्र पर दबंगई करते कांग्रेस नेता अखलाक खां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेता कमालगंज के निकट गांव नगला दाऊद के बूथ संख्या 194, 195 पर दबंगई कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को भी मतदान केंद्र के आसपास से खदेड़ा। मतदान में गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी। सूचना पर पुलिस फोर्स के थानाध्यक्ष राजेश राय ने मौके पर पहुंचे और कांग्रेस नेता अखलाक खाँ हिरासत में ले लिया।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- अकबरपुर में तीन बजे तक 46.31 प्रतिशत वोटिंग हुई।
- बहराइच में तीन बजे तक 49.10 प्रतिशत मतदान।
- धौरहरा में तीन बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान।
- इटावा में तीन बजे तक 46.19 फीसदी वोटिंग।
- फर्रुखाबाद तीन बजे तक 49.17 प्रतिशत मतदान।
- हरदोई में तीन बजे तक 47.99 फीसदी मतदान।
- कन्नौज में तीन बजे तक 51.73 फीसदी मतदान।
- कानपुर में तीन बजे तक 41.44 फीसदी मतदान।
- खीरी में तीन बजे तक 53.87 फीसदी मतदान।
- मिश्रिख में तीन बजे तक 47.01 फीसदी मतदान।
- शाहजहांपुर में तीन बजे तक 44.21 फीसदी मतदान।
- सीतापुर में तीन बजे तक 52.87 फीसदी मतदान।
- उन्नाव में तीन बजे तक 46.56 प्रतिशत वोटिंग।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर में मतदान अधिकारी प्रथम बेहोश होकर गिरे
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर में डीटीएस इंटर कॉलेज जाजमऊ में मतदान अधिकारी प्रथम अशोक कुमार सचान चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गए। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सुबह से न पानी मिला न खाना। इस वजह से गर्मी में बीमार पड़ गए। हालांकि अब मतदान अधिकारी की हालत ठीक बतायी जा रही है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: बीजेपी का आरोप - सपाई गुंडों के सामने पुलिस-प्रशासन नतमस्तक
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज में पुलिस प्रसाशन पर आरोप लगाया है। बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि सपाई गुंडों के सामने पुलिस-प्रशासन नतमस्तक है। कन्नौज लोकसभा के विधानसभा विधूना के बूथ नंबर 80, 81, 91, 94, 102, 161 व 172 पर सपा के रेड कार्ड होल्डर, अपराधी, माफिया भाजपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बूथों पर सपाई गुडों के साथ मिलकर पीठासीन अधिकारी और पुलिस के लोग बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: वोट करें और बेईमानों से देश को बचाएं: अखिलेश यादव
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: समाजवादी पार्टी के प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाएं।
DM ने वृद्ध महिला को स्वयं व्हीलचेयर से ले जाकर कराया मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: एटा जनपद की अलीगंज तहसील के फर्रुखाबाद लोक सभा क्षेत्र के गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में मतदान करने आयी एक महिला को जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने व्हील चेयर पर बैठाकर वोट डलवाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह और जिलाधिकारी एटा ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि मतदाता धूप, गर्मी और छांव न देखें मतदान करें। मतदान के लिए घर के सभी सदस्यो को लेकर आयें। उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांग वृद्धों के लिए प्रशासन ने व्हील चेयर की व्यवस्था की है तथा उनके आने-जाने के लिए वाहन लाने के लिए भी कोई रोक नहीं है। मतदान के पर्व में शामिल होकर मतदान अवश्य करें। जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह का स्वयं व्हीलचेयर से ले जाकर मतदान करना पूरे जनपद में चर्चा का विषय है। लोग जिलाधिकारी की तारीफ कर रहे हैं