UP News: सीएम योगी ने रोजगार सेवकों को दी सौगात, इसी महीने से 3000 बढाया मानदेय
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा की मनरेगा कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास के अन्य कार्यों को भी जोड़ा जा रहा है।
UP News: चुनावी साल और किसानों की नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में बड़ा ऐलान कर रोजगार सेवकों का दिल जीतने की कोशिश की है। योगी ने ग्राम विकास विभाग से जुड़े कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा की है, करीब 41000 संविदा कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। योगी ने कहा कि आप सब अक्टूबर महीने में इस कार्यक्रम में आए हैं तो बढ़ा हुआ मानदेय अक्टूबर महीने से ही आपको सरकार देगी । उन्होंने कहा कि आप मन लगाकर कार्य करें जब तक हमारी सरकार है आपको पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
किसका कितना बड़ा मानदेय
30546 ग्राम रोजगार सेवक
पुराना मानदेय 6780
बढ़ा मानदेय 10000
4122 तकनीकी सहायक
पुराना मानदेय 12656
अब मानदेय 15656
574 कंप्यूटर ऑपरेटर
पुराना मानदेय 12656
बढ़ा मानदेय 15156
576 अग्रिम कार्यक्रम अधिकारी
पुराना मानदेय 31640
बढ़ा मानदेय 34140
441 लेखा सहायक
पुराना मानदेय 12656
नया मानदेय 15156
दो ऑपरेशन सहायक
पुराना मानदेय 15830
बढ़ा मानदेय 18320
13 हेल्पलाइन एग्जीक्यूटिव
पुराना मानदेय 15820
बढ़ा मानदेय 18320
7 चतुर्थ श्रेणी कर्मी
पुराना मानदेय 7910
बढ़ा मानदेय 9000
564 ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर
पुराना मानदेय 11600
बढ़ा मानदेय 14100
46डिस्टिक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर
पुराना मानदेय 17000
बढ़ा मानदेय 19900
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा की मनरेगा (MNREGA) कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास के अन्य कार्यों को भी जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा की रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति अब उपायुक्त MNREGA की सहमति से ही होगी। एक माह में HR पॉलिसी ला रहे हैं। जिसमें अब 24 आकस्मिक अवकाश व 12 चिकित्सा अवकाश भी मिलेगा।
रोजगार पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा की विगत साढ़े 4 वर्षों में 246.56 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। ग्राम्य विकास विभाग ने अकेले एक योजना के माध्यम से 2020-21 में प्रदेश के 94.37 लाख परिवारों को रोजगार देने का कार्य किया। यह पूरे देश में सर्वाधिक है। उन्होंने ने कहा की कोरोना के दौरान 26 जून, 2020 को एक ही दिन में 62,25,000 लोगों को रोजगार देने का कार्य ग्रामीण विकास विभाग ने किया था। यह देश में सर्वाधिक होने के साथ ही इतिहास में एक दिन में दिए गए रोजगार में भी सबसे अधिक है।
मुख्यमंत्री ने कहा मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में कोरोना के दौरान 2020-21 में 12,622 करोड़ रूपये व्यय करते हुए 1.16 करोड़ रोजगार सृजन का कार्य हुआ, जो देश में प्रथम स्थान पर है। ग्राम्य विकास विभाग ने 52 लाख से अधिक बहनों को 'ग्रामीण आजीविका मिशन' के साथ जोड़ा गया है। उन्हें केवल रिवॉल्विंग फंड तक सीमित नहीं रखा गया। बल्कि एक व्यवस्थित, आर्थिक स्वावलंबन के साथ जोड़ने का कार्य भी किया गया। यह अद्भुत व अभिनंदनीय है।