Meerut: मंत्री दिनेश खटीक के बदले सुर, बोले- नाराजगी सिर्फ अफसरों से मुख्यमंत्री अथवा सरकार के किसी मंत्री से नहीं

Meerut News: दिनेश खटीक ने मुख्यमंत्री योगी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदार हैं और उनकी अगुवाई में प्रदेश विकास की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2022-07-21 11:23 IST

Dinesh Khatik (फोटो: सोशल मीडिया )

Click the Play button to listen to article

Meerut News: दिल्ली से लौटने के बाद उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik ) के तेवर ठंडे पड़ते दिख रहे हैं। कल अपने इस्तीफे की चर्चाओं और वायरल लेटर पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दिनेश खटीक ने आज कहा कि उनकी मुख्यमंत्री या सरकार के अपने किसी मंत्री से कोई नाराजगी नही है। उनकी नाराजगी केवल कुछ अफसरों से है,जो कि मनमर्जी से काम कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं।

दिनेश खटीक ने मुख्यमंत्री योगी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदार हैं और उनकी अगुवाई में प्रदेश विकास की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। दिनेश खटीक का यह भी कहना है कि हम जनता से चुनकर आए प्रतिनिधि हैं, सम्मान तो चाहिए। जबकि कुछ अफसर सम्मान तो अलग बात है मांगने पर सूचना भी नही देते हैं।

बता दें कि दोपहर में योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने की खबर और उनके वायरल हुए इस्तीफें के पत्र ने कल भाजपा के साथ ही समूचे राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी थी। दिनेश खटीक ने एक ओर अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा तो दूसरी ओर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें भी एक प्रति दी। पत्र में दिनेश खटीक ने दलित होने के कारण अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने, तबादलों और नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पत्र की अंतिम पंक्ति में उन्होंने त्यागपत्र देने की बात कही है।

भाजपा नेताओं से मिलने के बाद दिल्ली पहुंचे थे जलशक्ति राज्यमंत्री

इस्तीफें की खबर और उनके वायरल हुए पत्र को लेकर जब कल उनके गंगानगर निवास पर मीडिया ने उनसे इस्तीफें की पुष्टि के लिए बात करनी चाही तो जलशक्ति राज्यमंत्री बिना कोई बात किए बगैर भाजपा नेताओं से मिलने के बाद दिल्ली चले गए। उनके करीबी सूत्रों की मानें तो दिल्ली में उनकी अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात तो नही हो सकी लेकिन भाजपा हाईकमान द्वारा उनके पास यह संदेश जरुर भिजवा दिया गया कि पार्टी हाईकमान उनकी इस हरकत से खुश नही है। पार्टी कमान का मानना है कि दबाव की राडनीति के तहत इस्तीफें का पत्र भी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कराया है।

बता दें कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक का विवादों से पुराना नाता रहा है। ताजा मामला बीती 12 जून है जब पुलिसकर्मियों द्वारा एक कार्यकर्ता से लूट और मारपीट के मामले को लेकर दिनेश खटीक रात में गंगानगर थाने पहुंच गए थे। मंत्री की एफआईआर दर्ज कराने को लेकर इंस्पेक्टर से उनकी तीखी बहस भी हुई थी। यही नही अगले दिन खटीक ने अपनी नाराजगी जताते हुए एस्कॉर्ट वापस कर दी और थानों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। इससे पहले २०२१ में गंगानगर के अधिवक्ता ओमकार सिंह की खुदकुशी के मामले में भी खटीक पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। वकीलों ने धरना-प्रदर्शन किया तो दिनेश खटीक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। मंत्री बनने के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने से पहले उनका नाम निकाल दिया।

इसके अलावा उनके कई ऑडियो भी वायरल हुए। एक ऑडियो में इंस्पेक्टर मवाना को बलिया तबादले की धमकी दी गई तो वहीं एक अन्य ऑडियो में बिजली विभाग के एसडीओ को धमकाया गया।

Tags:    

Similar News