सिद्धार्थनगर: माघ मेले में नाबालिग बच्चे पर बवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये बयान

वही मेले का उद्घाटन करने आये स्वास्थ्य मंत्री ने मेले की ऐतिहासिकता के बारे में बताते हुये कहा कि ये मेला इस जिले व बाँसी की पहचान है।;

Update:2021-02-10 20:46 IST
ट-जय प्रताप सिंह-------------स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।

सिद्धार्थनगर: जिले के बाँसी कस्बे में लगने वाले ऐतिहासिक माघ मेले का उद्घाटन आज प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधिवत पूजा पाठ के बाद किया । ये मेला 1माह 5दिन तक चलेगा।मेले की स्थापना स्वर्गीय पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने सन 1954 में किया था तभी से मौनी अमावस्या के दिन इस माघ मेले का आयोजन होता रहा है इस बार कोविड19 के कारण मेले का आयोजन थोड़ा देर से किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत का जमकर स्वागत

मेले के उद्घाटन में स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत का जमकर स्वागत किया गया स्वागत समारोह में नाबालिग बच्चों से बैंड बाजा बजवाया गया । जो आप वीडियो में भी देख सकते। इस मेले का आयोजन बाँसी नगर पालिका द्वारा किया जाता है। मंत्री जी के स्वागत के दौरान नगरपालिका के जिम्मेदारों को ये भी ख्याल न रहा कि जिस नाबालिग बच्चे के हाथों में किताब होनी चाहिए थी उसके हाथों में बैंड बाजा मेला आयोजकों ने थमा दिया।

यह पढ़ें....जौनपुर: दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि, समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी BJP

नगर पालिका प्रशासन को कड़े निर्णय

वही मेले का उद्घाटन करने आये स्वास्थ्य मंत्री ने मेले की ऐतिहासिकता के बारे में बताते हुये कहा कि ये मेला इस जिले व बाँसी की पहचान है।मेले को और भव्यता देने के लिये नगर पालिका प्रशासन को कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे।तभी इसको और भव्य बनाया जा सकेगा।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-10-at-6.49.43-PM.mp4"][/video]

 

यह पढ़ें....कृषि कानून को पीएम मोदी ने बताया वैकल्पिक, आंदोलन अपवित्र कर रहे ये लोग

नाबालिग बच्चा भी बैंड बाजा

स्वागत में नाबालिग बच्चे द्वारा बैंड बाजा बजाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैंने तो देखा ही नहीं कि कोई नाबालिग बच्चा भी बैंड बाजा बजा रहा था।अब जब वीडियो में नाबालिग बच्चा साफ साफ बैंड बाजा बजाते दिख रहा है तो आखिर कैसे मंत्री जी को ये नाबालिग बच्चा नहीं दिखा। ये भी देखना होगा कि इस वीडियो को देखने के बाद क्या इस माघ मेले के इस कारनामे पर मेला आयोजकों के खिलाफ कोई कार्यवाही भी होगी।

रिपोर्ट-इंतजार हैदर

Tags:    

Similar News