Sanjay Nishad in Banda: 2024 में सभी 80 सीटें जीतने का संजय निषाद का दावा
Sanjay Nishad Banda News: बांदा पहुंचे मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन मत्स्य किया।
Sanjay Nishad Banda News: यूपी के बांदा में किसान मेले का उद्घाटन करने पहुंचे मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने 2024 में पूरी 80 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया, बुंदेलखंड को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
बांदा पहुंचे मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन मत्स्य किया, इस मौके पर बांदा सांसद आर के पटेल सदर विधायक प्रकाश चंद्र द्विवेदी समेत सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। लखनऊ से आए मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने फीता काटकर और एक भव्य समारोह के दौरान मेले का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस किसान मेले में तकरीबन 200 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें नई तकनीक से तैयार की गई फसलें और मशीनें किसानों के देखने समझने के लिए रखी गई है। मेले के उद्घाटन के दौरान मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने मेले में प्रतिभाग करना सुखद अनुभूति बताया, उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड में कृषि के क्षेत्र में ज्ञान प्रसारित कर रहा है उन्होंने इसी विश्वविद्यालय में एक मत्स्य महाविद्यालय खुलवाने की भी सरकार से सिफारिश करने की बात कही।
बुंदेलखंड के किसानों को वैज्ञानिक बनाना हमारा लक्ष्य
मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों को वैज्ञानिक बनाना हमारा लक्ष्य है और बुंदेलखंड पर केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें पूरा ध्यान दे रही हैं और इसी के चलते किसानों की आय बढ़कर कई गुना हुई है। वही मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद में पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया और बुंदेलखंड को बारी बारी से लूटा गया, इसी वजह से यहां की हालत खराब है जिसमे भाजपा सरकार में काफी सुधार किया गया है।
चुनाव के मुद्दे पर संजय निषाद का कहना था कि देश और राज्य में पीएम मोदी और सीएम योगी लोगों के दिलों में बसते हैं और अब किसी भी विपक्ष की कोई चाल यहां जनता कामयाब नहीं होने देगी और आने वाले चुनाव में हम फिर भारी बहुमत से जीतेंगे।