UP MLC Election 2022: यूपी में 36 सीटों पर दो चरणों में होंगे एमएलसी चुनाव, डेट आई सामने

UP MLC Election 2022: यूपी में MLC चुनाव का एलान कर दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, दो चरणों में चुनाव होने हैं, जिसका रिजल्ट 12 मार्च को सामने आएगा।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-01-29 08:27 IST

एमएलसी चुनाव (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में एक तरफ विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर MLC चुनाव का एलान भी कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश में विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के 36 सदस्यों के चुनाव की तारीखें भी सामने आ गई हैं। MLC चुनाव के लिए 3 और 7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी। जबकि 12 मार्च को चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा। बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आएगा। 

पहले चरण में 29 क्षेत्रों की 30 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी और पहले चरण की वोटिंग 3 मार्च को प्रस्तावित हैं। इसके अलावा दूसरे चरण की 6 सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की जाएगी, जिसके लिए मतदान 7 मार्च को होंगे। दोनों चरणों के मतदान का परिणाम 12 मार्च को सामने आएगा। वही, पहले चरण में नामांकन पत्र चार फरवरी से 11 फरवरी के बीच भरे जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 17 फरवरी है। 

गौरतलब है कि स्थानीय निकाय द्वारा चुने गए 36 विधान परिषद सदस्यों यानी MLC का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से सरकार से 36 एमएलसी सीटों का विवरण और वोटर लिस्ट की जानकारी मांगी गई थी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक, 3 और 7 मार्च को मतदान प्रस्तावित हैं। 

कौन कौन करेगा मतदान?

36 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत के सदस्य, ग्राम प्रधान, शहरी निकायों नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों के साथ साथ कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य वोट डालते हैं। इसके अलावा स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद भी मतदान करेंगे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News