Hathras News: युवक की गोली लगने से मौत, हत्या का आरोप

Hathras News: बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव एवरनपुर के निकट गाड़ी में गोली लगा युवक का शव मिला। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-23 22:30 IST

युवक की गोली लगने से मौत, हत्या का आरोप- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में निर्माणाधीन बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव एवरनपुर के निकट गाड़ी में गोली लगा युवक का शव मिला। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर मृतक की मां ने रोते हुए कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है।

कार में मिला शव

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला अलिया निवासी 38 वर्षीय सतीश चौधरी पुत्र दिलीप कुमार चौधरी करीब छह दिन से अपनी बहन की ससुराल कोतवाली हाथरस गेट के गांव एवरनपुर में रह रहा था। गुरुवार की दोपहर को सतीश की कनपटी पर गोली लगा शव बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव एवरनपुर के निकट कार में पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए। यहां पर मृतक के बहनोई मनीष कुमार पहुंच गए। सूचना मिलते ही कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक की मां ने रोते हुए उसकी हत्या का आरोप कुछ लोगों पर लगाया। हालांकि युवक की मौत को पुलिस आत्महत्या बता रही है, क्योंकि मौके से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है और इसके अलावा पुलिस को मृतक के मोबाइल फोन में एक वीडियो भी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस इसे पूरी तरह से आत्महत्या मान रही है। इसके पीछे पत्नी व ससुराल के लोगों से विवाद की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया

योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर ने बताया कि "युवक ने आत्महत्या की है, क्योंकि उसका पत्नी व ससुराल के लोगों से विवाद चल रहा था। मृतक के मोबाइल फोन से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जिससे आत्महत्या की बात पुष्ट हो रही है।"

Tags:    

Similar News