Jaunpur MLC Election: मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कल 22 केंद्रों पर होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मतदान प्रक्रिया निष्पक्षता से संपन्न कराने के निर्देश दिए।;
Jaunpur MLC Election : विधान परिषद सदस्य चुनाव (MLC Election) को विधिवत संपन्न कराए जाने को लेकर सभी तैयारियां प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। शुक्रवार, 08 अप्रैल को सभी ब्लॉक के लिए पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह (Collectorate Auditorium) से रवाना कर दी गई हैं। बता दें कि शनिवार, 09 अप्रैल 22 की सुबह 8 बजे से शाम 4 तक तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगी।
लापरवाही पर दर्ज होगी FIR
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मतदान प्रक्रिया निष्पक्षता से संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि यदि कोई पीठासीन अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
बूथों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा, बूथों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वस्तु लेकर बूथ में प्रवेश न करने पाए। सबकी अच्छे से तलाशी ली जाए। मतदान के दिन मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। Report Kapildev