UP Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम, अनुपूरक बजट, नकल कानून को मिलेगी मंजूरी

UP Cabinet Meeting: बैठक में 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा नकल कानून पर भी मुहर लग सकती है।;

Update:2024-07-30 10:42 IST

UP Cabinet Meeting (Pic:Newstrack)

UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हो रही इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे हैं। बैठक में 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा नकल कानून पर भी मुहर लग सकती है। बैठक से पहले मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं। वहीं कई पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है।

विधानसभा और विधान परिषद में मंगलवार को ही अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि मदों में धनराशि की व्यवस्था होगी। बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुद भी सोशल साइट पर तस्वीर पोस्ट कर दी।


Similar News