UP News: अलीगढ़ में 'फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स' की होगी स्थापना, 90 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण

UP News: दुनिया भर में तालों के लिए प्रसिद्ध अलीगढ़ में राज्य सरकार एक बड़ा काम करने जा रही है।

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-08-02 22:48 IST

 अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (फाइल फोटो:सोशल मीडिया)

UP News: दुनिया भर में तालों के लिए प्रसिद्ध अलीगढ़ (Aligarh) में राज्य सरकार (State Government) एक बड़ा काम करने जा रही है। अलीगढ़ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अलीगढ़ में सिंगापुर की तर्ज पर एमएसएमई के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स की स्थापना कराई जायेगी। इसके लिए 13400 स्क्वायर मीटर (1.34 हेक्टेयर) क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये की लागत से इसकी स्थापना होगी। फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स का पूरा खाका भी तैयार कराया जा चुका है।

सिंगापुर के तर्ज पर बनेगा फैक्ट्री का मॉडल

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ नवनीत सहगल ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि सिंगापुर देश फ्लैटेड फैक्ट्री मामले में विश्व का सबसे अच्छा मॉडल है। इसी तर्ज पर अलीगढ़ में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स की स्थापना का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स में तीन टॉवर होंगे। ब्लॉक-ए पांच फ्लोर, ब्लॉक-बी सात फ्लोर तथा ब्लॉक-सी दो फ्लोर का होगा।

फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बहुमंजिला आवास होंगे

फ्लैटेड फैक्ट्री क्षेत्र में चौड़ी रोड के साथ ड्रेनेज सिस्टम, पानी के निकासी एवं विद्युत की बेहतर व्यवस्था होगी। फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बहुमंजिला आवास होंगे। कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट, मीटिंग हाल, कैफेटेरिया, मैटेरियल लिफ्ट, ट्रकों के पार्किंग समुचित प्रबंध होगा। कैम्पस के बाहर बस ड्राप स्थल होगा। कैम्पस का 50 प्रतिशत ओपेन एरिया होगा, जिसमें हर तरफ हरियाली होगी।

प्रदेश के चार जिलों में होगी फैक्ट्री की स्थापना

डॉ नवनीत सहगल ने आगे बताया कि उद्यमियों की सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए प्रथम चरण में 04 जनपदों लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद तथा आगरा में फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना कराई जा रही है। आगरा में फाउण्ड्री नगर, कानपुर नगर में दादा नगर, लखनऊ में स्कूटर इण्डिया एन्सिलरी ईस्टेट नादरगंज तथा गाजियाबाद में फ्लैटेड फैक्ट्री के विकास का निर्णय लिया जा चुका है।

नवनीत सहगल ने कहा अलीगढ़ व्यापार की दृष्टि से प्रदेश का महत्वपूर्ण बिजनेस सेंटर है

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि अलीगढ़ व्यापार की दृष्टि से प्रदेश का महत्वपूर्ण बिजनेस सेंटर है और देश में इसकी पहचान सिटी ऑफ लॉक्स के रूप में है। अलीगढ़ में बने ताले पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स की स्थापना से यहां के कारोबारियों को एक स्थान पर व्यापार से जुड़ी तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। खरीददार आसानी से उद्यमों तक पहुंच सकेंगे और जनपद से निर्यात में भी वृद्धि होगी। इससे अलीगढ़ की एमएसएमई का चैमुखी विकास भी होगा। 

Tags:    

Similar News