PCS Main Exam 2023: पीसीसी मेंस परीक्षा की तिथि घोषित, जानें क्या है शेड्यूल
PCS Main Exam 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा को चार दिनों में संपन्न कराया जाएगा।
PCS Main Exam 2023: यूपी सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा को चार दिनों में संपन्न कराया जाएगा। यूपीपीएससी की मेंस परीक्षा 26 सितंबर 2023 को शुरू होगी और 29 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
कुल 8 प्रश्न पत्र होंगे
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीसीएस परीक्षा-2023 में कुल आठ प्रश्नपत्र होंगे, जिनमें सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के छह प्रश्न पत्र शामिल हैं। मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। इस बार मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटा दिए गए हैं और इनकी जगह सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष के दो नए प्रश्नपत्र शामिल किए गए हैं।
मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
26 सितंबर को पहले सत्र में सामान्य हिंदी एंव दूसरे सत्र में निबंध की परीक्षा होगी। इसके बाद 27 सितंबर को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन (1) और दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन (2) की परीक्षा होगी। 28 सितंबर को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन (3) और दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन (4) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार चौथे एवं आखिरी दिन यानी 29 सितंबर को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन (5) और दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन (6) विषय की परीक्षा होगी।
4047 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेगें
पीसीएस परीक्षा-2023 के तहत कुल 254 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए पांच लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 14 मई 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3.54 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम यूपीपीएससी द्वारा 16 जून 2023 को जारी किया गया, जिसमें 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए थे।