UP Petrol Diesel Price Today: लगातार घटे रहे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए सस्ता होने के बाद आपके शहर में किस भाव पर पहुंचा तेल

UP Petrol Diesel Price Today 6 September 2023: बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित कई प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव से लोगों को राहत मिली है। दाम कम होने के बाद आज लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपए और डीजल 89.75 रुपये पर आ गया है।

Update: 2023-09-06 02:09 GMT
UP Petrol Diesel Rate Today 20 April 2023 (सोशल मीडिया)

UP Petrol Diesel Price Today 06 September 2023: सरकारी तेल कंपनियों ने 06 सितंबर को उत्तर प्रदेश की पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। इन कंपनियों ने बुधवार को प्रदेश के लोगों को राहत दी हैं और ईंधन के भाव में हल्की कटौती की है। बीते चार दिन से सूबे में लोगों को पेट्रोल डीजल के भाव राहत मिली है, जिसके बाद यूपी के तमाम शहरों में पेट्रोल का भाव 96 रुपये प्रति लीटर पर गया है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के दाम पहले की तरह स्थिर हैं।

लखनऊ और कानपुर में घटा ईंधन का भाव

इंडियन ऑयल के मुताबिक, बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित कई प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव से लोगों को राहत मिली है। दाम कम होने के बाद आज लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपए और डीजल 89.75 रुपये पर आ गया है। कानपुर और कानपुर देहात में भी पेट्रोल डीजल से लोगों को राहत मिली है। बुधवार को कानपुर नगर में पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.81 रुपये और कानपुर देहात में पेट्रोल 96.41 और डीजल 89.60 रुपये पर है। वहीं, धार्मिक नगरी वाले जिलों में आज वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये और डीजल 90.86 रुपये, प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.25 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 96.28 और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर है।

नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल डीजल का भाव

मेरठ सहित कई अन्य जिलों में भी पेट्रोल डीजल का भाव कम हुआ है। आज मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये पर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर है।

इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

शहर>>>>>>>पेट्रोल का दाम>>>डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये)

मैनपुरी (Mainpuri) >> 96.08>> 89.96

कन्नौज (Kannauj) >> 97.41>> 90.57

उन्नाव (Unnao) >> 96.58>> 89.76

सोनभद्र (Sonbhadra) >> 97.53>> 90.71

इटावा (Etawah) >> 96.14>> 89.67

एटा (Etah) >> 96.50>> 89.67

अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 97.25>> 90.44

अमेठी (Amethi) >>97.62>> 90.79

अमरोहा (Amroha) >>96.63>> 90.10

औरैया (Auraiya) >>97.14>> 90.31

अलीगढ़ (Aligarh) >>97.02>> 90.16

आजमगढ़ (Azamgarh) >>97.45>> 90.61

बागपत (Baghpat) >>96.52>>89.70

बस्ती (Basti) >>97.32>> 90.49

बदायूं (Budaun) >>96.63>> 89.81

बुलंदशहर (Bulandshahr) >>97.43>> 90.56

चंदौली (Chandauli) >>96.73>> 89.92

चित्रकूट (Chitrakoot) >>97.53>> 90.71

अयोध्या (Ayodhya) >>97.03>> 90.22

फार्रूखाबाद (Farrukhabad) >>97.10>> 90.28

फहतेपुर (Fatehpur) >>97.08>> 90.25

बहराइच (Bahraich) >> 97.05>> 90.25

बलिया (Ballia) >>97.68>>90.84

बलरामपुर (Balrampur) >>96.84>> 90.04

बाराबंकी (Barabanki) >>96.81>> 90

हाथरास (Hathras)>>96.48>> 89.63

जौनपुर (Jaunpur) >>97.49>> 90.67

कौशांबी (Kaushambi) >>96.90>> 90.10

कुशीनगर (Kushinagar)>>96.90>> 89.59

लखीमपुर (Lakhimpur) >>97.44>> 90.61

ललितपुर (Lalitpur ) >> 97.44>> 90.31

गाजीपुर (Ghazipur) >> 96.80>> 90

गोंडा (Gonda) >>96.74>> 89.68

हापुड़ (Hapur) >>96.48>> 89.65

सीतापुर (Sitapur) >>97.43>> 90.60

सुल्तानपुर (Sultanpur) >> 98.29>> 91.45

झांसी (Jhansi) >> 96.77>> 89.93

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) >> 96.32>> 89.52

शामली (Shamli) >> 96.91>> 90.07

श्रीवास्ती (Shravasti) >> 96.84>> 90.04

सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) >> 97.64>> 90.80

हरदोई (Hardoi)>>96.63>> 89.82

महाराजगंज (Maharajganj) >>96.77>> 89.95

महोबा (Mahoba) >> 97.40>> 90.55

मुथरा (Mathura) >> 96.08>> 89.25

मऊ (Mau) >> 97.38>> 90.54

मिर्जापुर (Mirzapur)>> 96.63>> 89.82

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga) >> 96.63>> 89.81

पीलीभीत (Pilibhit) >>97.13>> 90.30

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) >> 97.49>> 90.67

रामपुर (Rampur) >> 97.10>> 90.27

सहारनपुर (Saharanpur) >> 97.38>> 90.54

संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) >> 97.05>> 90.22

जानिए कब जारी होते हैं नए ईंधन के दाम

भारत में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट्स प्रति दिन जारी किये जाते हैं। इसके भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की समीक्षा बाद हर रोज प्रतिदिन 6 बजे जारी होते हैं। फिर जाकर लोगों को पता चलता है कि शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें क्या हैं? इसमें ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि जोड़ होता है। इस वजह से हर राज्य में पेट्रोल डीजल के भाव अलग-अलग होते हैं।

वहीं, लोग अपने घर से भी पेट्रोल डीजल के नए रेट्स पता सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन से एक SMS करना होगा। अगर आपको इंडियन ऑयल का भाव जनाना है तो आपको अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसको सेंड करते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर आपके शहर के पेट्रोल डीजल के ताजा भाव मिल जाएंगे। वहीं, BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS करना होगा और HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222211122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Tags:    

Similar News