UP Petrol Diesel Rate Today: होली के बाद चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट

UP Petrol Diesel Rate Today: होली के बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 14 पैसा और डीजल के भाव में 13 पैसे का इजाफा किया है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-03-09 09:06 IST

होली के बाद चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट: Photo Social Media

UP Petrol Diesel Rate Today: होली के बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तेल कंपनियों ने इनकी कीमतों में मामूली इजाफा किया है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 14 पैसा और डीजल के भाव में 13 पैसे का इजाफा किया है। हालांकि, इस इजाफे के बाद भी प्रदेश के अधिकांश शहरों में अब भी पेट्रोल का औसत मूल्य 97 रूपये प्रति लीटर और डीजल का औसत मूल्य 90 रूपये प्रति लीटर है।

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसा महंगा होने के बाद 96.47 रूपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। वहीं, डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.66 रूपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बता दें कि आसपास के राज्यों के मुकाबले यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम है। तो आइए यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या हैं भाव, उसपर एक नजर डालते हैं।

यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

गुरूवार को वाराणसी में पेट्रोल 96.89 रूपये प्रति लीटर और डीजल 90.08 रूपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.65 रूपये प्रति लीटर और डीजल की 89.82 रूपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रूपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रूपये प्रति लीटर पर के दाम पर बिक रहा है। प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 96.66 रूपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.86 रूपये प्रति लीटर है। वहीं, कानपुर शहर में आज पेट्रोल 96.59 रूपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रूपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में क्या है रेट ?

जिला पेट्रोल डीजल

कानपुर देहात 96.45 89.63

गोरखपुर 96.74 89.92

आगरा 96.63 89.80

अलीगढ़ 96.99 90.13

बरेली 96.80 89.98

मुजफ्फरनगर 96.63 89.81

मेरठ 96.23 89.42

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रूपये और डीजल 89.82 रूपये प्रति लीटर

- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रूपये और डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर

- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रूपये और डीजल 92.76 रूपये प्रति लीटर

- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रूपये और डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर

घर बैठे ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। राज्यों के विभिन्न शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली अंतर देखा जाता है। ऐसा वहां की स्थानीय निकाय द्वारा टैक्स वसूले जाने के कारण होता है। ऐसे में आप एक एसएमएस के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अगर आप इंडियन ऑयल का रेट जानना चाहते हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजें।

वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें। बीपीसीएल (BPCL) का रेट जनाने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस सेंड करें। बता दें कि सभी सरकारी तेल कंपनियां प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल का दाम जारी करती है।

Tags:    

Similar News