योगी जी! आपकी तो है नहीं, बिना सैलरी पुलिसवाले कैसे करेंगे करवा चौथ पर 'बीवी का सामना'
शारिब जाफ़री
लखनऊ : देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी हर एक मंच से अच्छे दिनों का ढोल पीट रहे हैं। उनके नायब यूपी के सीएम भी ताली मार मोदी की हां में हां मिलाते हैं। यूपी को यूरोप बनाने के दावे हवा में उछाल दिए गए हैं। लेकिन इस त्योहार वाले महीने में जब सबसे पहले करवा चौथ मुहं बाए खड़ा हो, तो यूपी पुलिस के जवान अपनी सैलरी के लिए हैरान परेशान नजर आ रहे हैं। उनको सूझ नहीं रहा कि करें तो करें क्या। अब कोई जादू की छड़ी तो है नहीं उनके पास की अक्टूबर से सीधे जनवरी आ जाए। 6 तारीख की शाम आ गई है, और अभीतक फोन में सैलरी वाला मेसेज नहीं आया। घर जाने में भी डर लग रहा है, इतवार को ही तो है करवा चौथ।
ऐसा नहीं है, कि अफसरों को उनकी सैलरी मिल गई हो। आलम ये है, कि अफसरों से लेकर कांस्टेबिल तक की सेलरी अभी तक सरकार नहीं दे सकी है। सेलरी नहीं मिलने की वजह से सभी परेशान हैं। किसी काम में मन नहीं लग रहा। सारा दिन बीवी का चेहरा फाइलों और अपने आसपास नाचता नजर आता है। बेचारे समझ नहीं पा रहे कि बेगम को कैसे समझाए की विकास के लिए कुर्बानी तो देनी होगी।
पश्चिमी यूपी में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर को करवाचौथ से पहले सेलरी नहीं मिलने की वजह से घर में इंट्री नहीं मिली। जिसके बाद योगी सरकार के इस कांड से पर्दा हटा है। यह हाल तब है, जब योगी सरकार ने त्योहारों को देखते हुए 28 सितंबर तक सैलरी और पेंशन रिलीज करने का आदेश जारी कर दिया था।
हममें से कई अक्सर घर में बीबियों को छेड़ा करते हैं कि "खुश है ज़माना आज पहली तारीख है" लेकिन यूपी पुलिस के जवानों के लिए यह तारीख बीते तो एक हफ्ता गुजरने को है। लेकिन चेहरे पर ख़ुशी की जगह मायूसी छाई हुई है। वजह यह है कि यूपी पुलिस के जवान सेलरी नहीं मिलने की वजह से मुसीबत में हैं। आम तौर पर महीने की पहली या दूसरी तारीख तक सैलरी पा जाने वाले यूपी पुलिस के जवानों को आजतक सेलरी नहीं मिली है। नवरात्र, मुहर्रम, दुर्गापूजा, दशहरा ने पहले ही उनका बजट बिगाड़ दिया है और अब करवाचौथ से पहले उनके हाथ खाली हैं। हैरान परेशान पुलिस के जवान अपने सहयोगियों से उधारी मांगने को मजबूर हैं लेकिन दोस्तों की भी तो जेब खाली है ।
कुछ किस्मतवाले तो कुछ...
बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, रायबरेली समेत कई ज़िलों में पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, हेड मोहर्रिर, पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक नागरिक पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक तक के अफसरों को सेलरी नहीं मिली है।
जबकि कानपुर नगर, बिजनौर, सीतापुर, भदोही और सोनभद्र जैसे ज़िलों में पुलिस के जवानो को सितंबर में ही सेलरी मिल गई थी।
हमें तो ऐसा पता चला ये कांड
पश्चिमी यूपी में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर को सैलरी नहीं मिलने की वजह से उनकी पत्नी ने घर में इंट्री नहीं दी। बेचारे कुछ कर भी नहीं सके। आखिर उनको भी लौट के घर ही जाना है। इसके बाद इंस्पेक्टर साहेब ने newstrack.com से संपर्क साध अपनी समस्या बताई।
न्यूज़ट्रैक संवाददाता ने पड़ताल में पाया कि सरकार मंदी से गुजर रही है। इसी वजह से सैलरी लेट हुई। कई पुलिसकर्मियों से बात करने के बाद हमें पता चला कि जिनकी सैलरी नहीं मिली है। वो छुट्टी न मिलने का बहाना कर पत्नी के सामने नहीं पड़ेंगे, वर्ना क्या पता लेने के देने पड़ जाए।
वैसे हम तो यही कहेंगे, कि योगी जी आप क्या जानों विवाहित पुरुष का दर्द। उम्मीद है की आप इतवार से पहले ही इन बेचारों की सैलरी इनके बैंक अकाउंट में पहुंचाने का काम करेंगे, विकास के लिए बलि बाद में लेते रहिएगा।