UP Police Constable Bharti: दौड़ परीक्षा सोमवार से शुरू, 60,244 पदों के लिए आवेदन, पीईटी में कलाई घड़ी पर रोक
UP Police Sipahi Daud Pariksha: वहीं इस परीक्षा के पहले चरण के तहत 1.20 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। जबकि बाकि करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी किए जाएंगे।;
UP Police Sipahi Daud Pariksha: यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर दौड़ की परीक्षा सोमवार से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में पीएसी की 12 वाहिनियों का इस्तेमाल किया जाएगा। और इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर दिन करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा का आयोजन और प्रवेश पत्र वितरण
वहीं इस परीक्षा के पहले चरण के तहत 1.20 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। जबकि बाकि करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 27 फरवरी तक आयोजित की जाएगी और विभिन्न स्थानों पर परीक्षा केंद्र होंगे। जिनमें राजधानी लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, मिर्जापुर, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, झांसी और फतेहपुर शामिल हैं।
पीईटी में कलाई घड़ी पर प्रतिबंध
इस परीक्षा में कलाई घड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों के अनुरोध पर परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल घड़ी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
परीक्षा परिणाम और जरूरी निर्देश
परीक्षा बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। समिति में डीएम द्वारा नामित एसडीएम, सीएमओ द्वारा नामित डॉक्टर और कमिश्नर व एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी शामिल होंगे। परीक्षा का परिणाम दिन के अंत में सूचना पट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचता है, तो वह समिति से प्रत्यावेदन देकर किसी अन्य दिन परीक्षा दे सकता है।
प्रशिक्षण और अंतिम चरण के बाद की प्रक्रिया
सफल उम्मीदवारों को 9 महीने का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदेश के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर दिया जाएगा। इसके बाद, चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा, और फिर प्रारंभिक ट्रेनिंग और आधारभूत ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।