योगी राज में पुलिस इन एक्शन: 5 महीनों में मार गिराए 15 मोस्टवांटेड

Update: 2017-09-15 13:27 GMT
यूपी पुलिस इन एक्शन: 5 महीनों में मार गिराए 15 मोस्टवांटेड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पांच महीने के भीतर उप्र पुलिस और अपराधियों के बीच 420 मुठभेड़ दर्ज हुई हैं, जिसमें 15 अपराधी मारे गए और 868 इनामी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। उप्र के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) हरिराम शर्मा ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Blue whale: यूपी पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, खिलाने और खेलने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल, 2017 से लेकर 14 सितंबर तक पुलिस और अपराधियों के बीच 420 मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जहां 84 अपराधी घायल हुए, वहीं 88 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

साढ़े पांच माह में मेरठ जोन में सबसे ज्यादा मुठभेड़

मुठभेड़ जोन

193 मेरठ

84 आगरा

60 बरेली

44 कानपुर

19 इलाहाबाद

11 वाराणसी

07 लखनऊ

02 गोरखपुर

54 के खिलाफ एनएसए

शर्मा के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान 868 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 15 अपराधी मारे गए और 54 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया।

बतादें, शुक्रवार को ही आज़मगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में 15 हजार इनामी बदमाश रामजी पासी को मार गिराया था। वहीँ इससे पहले लखनऊ में भी शहीद पथ पर स्टेडियम के पास पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को ढेर किया था।बदमाश की पहचान सुनील शर्मा के रूप में हुई थी।

 

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News