यूपी में एनकाउंटर: चली ताबड़तोड़ गोलियां, इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुज़फ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी। हत्या के मामलों में वांछित चल रहे शातिर 25 हजारी बदमाश को नोएडा एस टी एफ व् थाना नई मण्डी पुलिस ने धर दबोचा पकड़े गए शातिर बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस खोका सहित एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने की बरामद।
मुज़फ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी। हत्या के मामलों में वांछित चल रहे शातिर 25 हजारी बदमाश को नोएडा एस टी एफ व् थाना नई मण्डी पुलिस ने धर दबोचा पकड़े गए शातिर बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस खोका सहित एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने की बरामद।
पकड़ा गया शातिर बदमाश
जनपद मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे 58 थाना नई मंडी क्षेत्र में पचेंडा पुलिया पर पुलिस और बदमाशों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पुलिस एवं नोएडा एसटीएफ ने संयुक्त अभियान के क्रम में घेराबंदी करते हुए 25000 के इनामी शातिर बदमाश को धर दबोचने में सफलता हासिल की है, पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध असलाह कारतूस ,खोका सहित एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मुजफ्फरनगर जनपद से ही हत्या के मामलों में वांछित चल रहा था पकड़ा गया बदमाश जिस पर जनपद से ही 25000 का इनामी भी घोषित था।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201206-WA0006-1.mp4"][/video]
ऐसे मिली थी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मु0 नगर की थाना नई मण्डी पुलिस को सूचना मिली थी की एक बदमाश जनपद की सीमा से निकलने वाला है तथा उसके पीछे नोयडा STF टीम भी लगी हुई है सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थाना नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा मय दल बल के साथ मोके पर पहुँच गए ।
ये भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर में बिगड़े हालातः शौर्य दिवस पर धक्कामुक्की, पूरे जिले में फोर्स तैनात
जहां पचेंडा पुलिया के पास घेरा बन्दी के दौरान बदमाश व् पुलिस में मुठभेड़ हो गई उधर नोयडा STF ने भी थाना नई मंडी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए बदमाश को धर दबोच लिया ।
पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही में पचेंडा पुलिया से शातिर/वांछित हत्यारे बदमाश को मय अवैध असलाह , कारतूस खोका एंव मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पूछ ताछ में अपना नाम पता हिटलर पुत्र अशोक कुमार नि0 ग्राम सैदपुरा थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर बताया है ।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201206-WA0003.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया बना दुश्मन: कपल्स के बीच ला रहा दरार, महिला पुलिस करा रहीं सुलह
पकड़े गए बदमाश के कब्जे से
एक तमंचा मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर एक मोटर साइकिल बजाज डिसकवर नं0 UP 12 AX 4323 है। सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया की पकड़ा गया शातिर बदमाश हिटलर थाना नई मण्डी पर पंजीकृत हत्या के दो मामलों में वांछित एवं 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है जिस पर हत्या व हत्या के प्रयास के 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।।