बिजनौर: जिले में महीनों से फरार चल रहा आदित्य बदमाश को न तो पुलिस ज़िंदा ही पकड़ पाई है और न ही मुर्दा और तो और अब पुलिस उसके ही गांव में ढोल नगाड़ो के साथ आदित्य को पकड़वाने के लिए गावं वालो से गुहार लगाती हुई एक लाख रुपए के इनाम की मुनादी करती नज़र आ रही है।
दरअसल, एक लाख के इनामी बदमाश आदित्य का बिजनौर के थाना स्योहारा के राना नगला इलाके का रहने वाला आदित्य कुछ माह पहले जनपद मुरादाबाद पुलिस कास्टडी से फरार हो गया था और यही वजह है की 26 अक्टूबर 17 को बरेली ज़ोन के A D G ने फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये के इनाम की धनराशि रख दी है लेकिन पुलिस अभी तक अकेले आदित्य को पकड़ने में नाकाम साबित नज़र आ रही है।
बदमाश आदित्य ने मुखबरी करने के शक में अपने ही गांव के रानू नंगला के मुकेश को 14 अक्टूबर को गोली मार दी थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। आज पुलिस ने बदमाश के गांव रानू नगला और शेरकोट थाना क्षेत्र में दोनों जगह ढोल बजवाकर मनादि कराई ।
पुलिस के मुताबिक आदित्य पर अभियोग 153 /2017 -धारा -147 ,148 ,149 ,302 ,332 ,336 ,353 व् 7 क्रिमनल लॉ एक्ट थाना शेरकोट जनपद बिजनौर में दर्ज है पिछले 2 महीने में पुलिस की आदित्य से 3 बार मुठभेड़ हो चुकी है लेकिन शातिर बदमाश आदित्य हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है।
थक हार कर पुलिस ने उसी के गावं में जाकर आदित्य को पकड़वाने के लिए गांव वासियो से मदद मांगी है की उसे पकड़ने के लिए इनाम के तौर पर एक लाख रुपए की पुरुस्कार के तौर पर राशी दी जाएगी।