Kasganj News: तेज रफ्तार लकड़ी से भरे ट्रक और बुलेरो में हुई जोरदार टक्कर, सात लोग घायल

Kasganj News: स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोनकॉल कर सूचित किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2025-02-01 15:09 IST

तेज रफ्तार लकड़ी से भरे ट्रक और बुलेरो में हुई जोरदार टक्कर    (फोटो: सोशल मीडिया )

Kasganj News: कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के कुरामई गांव के पास शनिवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरामई पर बोलेरो और लकड़ी से भरे ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो सवार सात लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोनकॉल कर सूचित किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

घायलों की जानकारी इस प्रकार है, संजू उम्र 20 वर्ष पुत्र नाथूराम निवासी कुटेना माफी थाना मिरहची एटा अतर कली उम्र 52 वर्ष पत्नी भगवान सिंह , पूजा उम्र 20 वर्ष पत्नी राजू ,राम बेटी उम्र 48 वर्ष पत्नी कालीचरण, देवेंद्र उम्र 31 वर्ष पुत्र कालीचरन , कुसुम देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी सूरज ,कीर्ति उम्र 28 वर्ष पत्नी देवेंद्र सभी निवासी गण कुटेना माफी थाना मिरहची जनपद एटा के है। ये लोग अमांपुर जनपद कासगंज के ग्राम बुड्थरे में मण्डप के कार्यक्रम मे सहभागिता कर बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे, आज सुबह तकरीबन 7 बजे ग्राम कुरामई के समीप लकड़ी से भरे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उपरोक्त सभी घायलों को जिला अस्पताल थाना कोतवाली कासगंज पर एंबुलेंस के माध्यम से 9:30 बजे लाया गया। इनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। परिजनों द्वारा बताया गया कि ट्रक चालक ने तेज गति से बोलेरो में टक्कर मार दी जिससे ये घटना घटित हुई है।

Tags:    

Similar News