राहुल-प्रियंका को पुलिस ने इसलिए रोका, जा रहे थे मेरठ तभी...

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले हफ्ते मेरठ समेत यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान भीड़ ने इस्लामाबाद पुलिस चौकी को फूंक दिया था। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। मेरठ में 5 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी जबकि 3 पुलिसवालों को भी गोली लगी थी।

Update:2019-12-24 16:26 IST

मेरठ: नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मेरठ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात के लिए जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मंगलवार को पुलिस ने रोक लिया। दोनों नेता एक ही कार में सवार थे। मेरठ में एंट्री से पहले ही जिले के बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर दोनों नेताओं को रोका, जिसके बाद दोनों ने अपनी गाड़ी दिल्ली की तरफ मोड़ दी। कांग्रेसियों ने प्रशासन द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस तरह रोके जाने की निंदा की है।

ये भी पढ़ें— खूब सारे Confusion लेकर आ रही है ‘Hungama 2’ की टीम

मेरठ के लिसाड़ी गेट में जाने से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित परतापुर थाने के पास ही रोक दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि हम लिसाड़ी गेट में उन 5 लोगों के घर जाना चाह रहे हैं जिनके बच्चे इस इस बवाल में मरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम केवल तीन ही लोग पीड़ित परिवारों के परिजनों से मिलने जाएंगे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान राहुल-प्रियंका काले रंग की इनोवा कार में ही बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए किसी भी सवालों का जवाब नही दिया। मेरठ में हिंसा के दौरान हुई पांच मौते को लेकर पूछे गए सवालों पर भी राहुल-प्रियंका ने कोई जवाब नहीं दिया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हंगामा खड़ा करने नहीं आए थे। पीड़ितों को न्याय दिलाने और दर्द बांटने आए थे। दो दिन बाद राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा दोबारा आएंगे। उन्होंने कहा कि परतापुर पर रोके जाने के बाद परिजनो से प्रियंका वाड्रा ने फोन पर बात की है। उधर खत्‍ता रोड पर राहुल व प्रियंका वाड्रा के इंतजार में मृतक मोहसिन के घर के बाहर लोग जमा हो गए थे और बेसब्री से राहुल व प्र‍ियंका वाड्रा का इंतजार कर रहे थे।

इस बीच मेरठ प्रशासन ने बकायदा एक प्रेस नोट जारी कर धारा 144 की दलील देते हुए राहुल-प्रियंका को रोके जाने की बात कही है। प्रेस नोट के अनुसार थाना परतापुर क्षेत्र में राहुल-प्रियंका को नोटिस तामील कराया गया। नोटिस में अवगत कराया गयाकि जनपद में धारा 144 लागू है। तथा जिला विधि व्यवस्था की दृष्टि से अति संवेदनशील है, यदि आपके आगमन से विधि व्यवस्था संबंधी कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती है तो इसका सम्पूर्ण दायित्व आपका भी माना जाएगा।जिसके बाद दोंनो नेता खुद ही वापस चले गये।

ये भी पढ़ें—अखिलेश का बड़ा एलान: उन्नाव रेप पीडिता के परिजनों को दी बड़ी राहत

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले हफ्ते मेरठ समेत यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान भीड़ ने इस्लामाबाद पुलिस चौकी को फूंक दिया था। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। मेरठ में 5 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी जबकि 3 पुलिसवालों को भी गोली लगी थी।

Tags:    

Similar News