UP Politics: सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस का हमला, नसीमुद्दीन बोले मुख्यमंत्री में दिख रही हार की हताशा

UP Politics: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि पीएम के सुरक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच कराने के लिए स्वतंत्र समिति गठित करने का निर्देश देने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा की आड़ में राजनीति कर रहे हैं।

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-01-12 20:33 IST

UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाने को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress party) ने उन पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Congress leader Naseemuddin Siddiqui) ने कहा कि पीएम के सुरक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा जांच कराने के लिए स्वतंत्र समिति गठित करने का निर्देश देने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा की आड़ में राजनीति कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य राज्यों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था (law and order in Uttar Pradesh) चौपट है, अपराधी बेलगाम हैं और महिलाओं पर अत्याचार कई गुना बढ़ गए हैं, उसके बावजूद योगी सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

भाजपा की नैया डूब रही है- नसीमुद्दीन सिद्दीकी

उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उससे उनकी हताशा नजर आ रही है और उन्होंने नैतिक हार कुबूल कर ली है। उत्तर प्रदेश की जनता के मुद्दों पर बात करने के बजाय उन्होंने जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हताशा जाहिर की उससे साफ़ है कि भाजपा की नैया डूब रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करने से भाग रहे हैं।

लखीमपुर मामला

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़ी बड़ी बातें करते हैं, दिल्ली जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में हुए अपराधों की घटनाओं, अपराधियों के बुलंद हौसलों पर कुछ नहीं बोलते हैं। लखीमपुर मामले में सीधे तौर पर मंत्री अजय कुमार टेनी के बेटे की भूमिका सामने आने के बाद भी अभी तक मंत्री को हटाया नहीं गया है। अपराधियों का संरक्षण करने वाली योगी सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है, जनता के इनके झूठ को समझ चुकी है। अब जनता इनको जवाब देने को तैयार है। योगी सरकार की विदाई तय है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News