UP Polytechnic Result: यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद ने बैक पेपर दिसंबर का परिणाम किया घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट
UP Polytechnic Result: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा और बैक पेपर का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा और बैक पेपर का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। यूपी पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षा और विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2022 में भाग लेने वाले छात्र परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
एफआर खान ने आगे बताया कि कोविड-19 के कारण विलम्बित हुए सत्र/परीक्षाओं को समय से कराने के क्रम में कार्य जारी है। दिसम्बर-2022 05 फरवरी, 2023 से 25 फरवरी, 2023 तक प्रदेश के 250 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू एवं शुचितापूर्ण संपन्न हुई तथा अधिनियम में परीक्षा परिणाम हेतु प्राविधानित समय-सीमा में परीक्षा परिणाम तैयार कराया गया।
सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम दिन मंगलवार 18 अप्रैल, 2023 को अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में आहूत परीक्षा परिणाम समिति द्वारा सर्वसम्मति से घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कुल 1,78,691 परीक्षार्थी (विषम सेमेस्टर/सप्लीमेण्ट्री) पंजीकृत थे, जिनमें कुल 1,74,915 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या
परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में कुल 93,190 परीक्षार्थी पूर्णतः उत्तीर्ण हुए हैं। 74,507 परीक्षार्थी बैक पेपर सहित (Pass with back paper) उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। अनुचित साधन में आरोपित 82 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में रोका गया है, जिस पर आगामी परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
यहां देखें अपना रिजल्ट
बैठक में निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उप्र कानपुर के राम सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। संस्थानों एवं छात्र/छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।