UP में कोरोना का कोहराम जारी: एक्टिव मामले 1500 पार, मिले 286 नये केस, लखनऊ में मिले 52 संक्रमित

Corona in UP: बीते 24 घण्टों में, सूबे से 286 नये केस सामने आए हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में भी 52 नये संक्रमित मिले हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-06-14 14:30 GMT

कोरोना टेस्ट (कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक)

UP Corona Cases Today: कोरोना संक्रमण के मामले देश व प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं। जहां पूरे भारत में रोज़ाना 7 हज़ार से अधिक केस (Corona Cases In UP) आ रहे हैं। वहीं, यूपी में प्रतिदिन ढ़ाई सौ से ज़्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। बीते 24 घण्टों में, सूबे से 286 नये केस सामने आए हैं। जिससे प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1500 के पार पहुंच गई है। वहीं, राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी 52 नये संक्रमित मिले हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 1500 पार

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 84,578 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 286 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,57,37,620 सैम्पल (Covid Sample) की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 164 लोग और अब तक कुल 20,57,311 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1,510 एक्टिव मामले हैं।

लखनऊ में मिले 52 संक्रमित

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 52 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 22 पुरूष एवं 30 महिला रोगी है। इसमें चिनहट-8, सिल्वर जुबली-9, अलीगंज-5, रेडक्रास-5, सरोजनीनगर-5, टूडियागंज-5, आलमबाग-4, इन्दिरानगर-4, इन्दिरानगर-3, काकोरी-2, एनके रोड-2 और गोसाईगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। जबकि, 28 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके अलावाधनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-6, ट्रैवल-7, आईएलआई-14, प्री-सर्जिकल-6 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

33.34 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन डोज़ दी गई

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 13 जून, 2022 को एक दिन में 5,48,501 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,33,32,674 व दूसरी डोज 13,94,14,184 दी गयी।

उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,38,23,625 एवं दूसरी डोज 1,15,04,034 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 78,00,667 और दूसरी डोज 42,60,296 दी गयी। कल तक 33,24,064 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 33,34,59,544 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।

Tags:    

Similar News