UP Roadways: 'रात में यात्री हुए कम कैंसिल होगी बस', परिवहन निगम ने इस फरमान के पीछे बताई बड़ी वजह

UP Roadways: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से रात में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली बसों के लिए एक खास फरमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार, परिवहन निगम की रात्रिकालीन सेवाओं को कम यात्री होने पर कैंसिल कर दिया जाएगा।;

Update:2025-01-05 15:44 IST

UP Roadways buses (Photo: Social Media)

UP Roadways: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से रात में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली बसों के लिए एक खास फरमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार, परिवहन निगम की रात्रिकालीन सेवाओं को कम यात्री होने पर कैंसिल कर दिया जाएगा। इसे लेकर परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से सभी रीजन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

20 से कम यात्री होने पर कैंसिल होगी बस

परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से जारी हुए निर्देश के मुताबिक, परिवहन निगम की रात्रिकालीन सेवाओं को 20 से कम यात्री होने पर कैंसिल के दिया जाएगा। परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय में यात्री अपने सफर में कम निकलते हैं। यही कारण है कि यदि रात के सफर में बस यात्रियों की संख्या 20 से कम रहती है तो बस सेवा को निरस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को भी दूसरी बसों में एडजस्ट किया जाएगा।

कम लोड फैक्टर के साथ बसों का संचालन करा रहा रोडवेज का आर्थिक नुकसान

परिवहन निगम की ओर से जारी हुए दिशा निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी शर्त पर कम लोड फैक्टर के साथ रात में बसों का संचालन नहीं किया जाए, इससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि जारी हुए आदेश में यह भी कहा गया है कि यात्रियों को बस अड्डों पर किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए बस अड्डों पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। बस के चलने में देरी है तो उस बस में सफर करने के लिए आने वाले यात्रियों के बैठने के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।

Tags:    

Similar News