UP Terror News: एटीएस को मिला बड़ा सुराग, इन छह घरों में घटना को अंजाम देने की साजिश
UP Terror News: लखनऊ में कुछ दिनों पहले पांच आतंकवादियों को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था।
UP Terror News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कुछ दिनों पहले पांच आतंकवादियों (terrorists) को एटीएस (ATS) की टीम ने गिरफ्तार किया था। एक्यूआईएस के पकड़े गए आतंकवादी मिनहाज मुशीर और इनके साथियों को लेकर एटीएस टीम कानपुर लेकर गई है।
संदिग्ध परिस्थियों को देखते हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान छह घरों को निगरानी में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आतंवादियों ने चमनगंज नई सड़क और जाजमऊ के घरों में छुपने की योजना बनाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार एटीएस पिछले एक हफ्ते से आतंकी मिनहाज और मुशीर से पूछताछ करने में लगी है। जिसके बाद आतंकियों के तीन साथियों लईक, मुस्तकीम और शकील से भी पुछताछ की जा रही है। गुरूवार देर रात को एटीएस की टीम आतंकवादियों की असलहों की सप्लाई को समझने के लिए पांचो आतंकियों को कानपुर लेकर पहुंची है। यहां एटीएस की टीम को आफाक नाम के संदिग्ध आतंकी की तालाश है।
एटीएस ने कई जगहों पर की छापेमारी
एटीएस ने इस आतंकी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की है। वहीं एटीएस आफाक के जानने वाले लोगों से भी पुछताछ कर रही है। लेकिन एटीएस को अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार इसी बीच जांच एजेंसियों को छह घरों का पता लगा है। जिसके बारे में आतंकियों को तब बताया गया था जब वह असलहा को देखने कानपुर आए थे।
आतंकियों ने इन्हीं घरों में छुपने की योजना बनाई थी
जानकारी के अनुसार आंतकियों ने इन्हीं घरों को इस्तेमाल करके अपनी बैठकें करने की योजना थी। आतंकी इन घरों में बैठक करने के साथ साथ प्रदेश के अन्य शहरों में घटना को अंजाम देने के बाद इसी घर में छुपने वाले थे। एजेंसी ने चमनगंज, नई सड़क और जाजमऊ के इलाकों के इन घरों को चिन्हित किया गया है।
छह घरों पर जांच एजेंसियों ने रखी है निगरानी
इस घर में रहने वाले लोगों को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। हालांकि इन घरों के बाहर निगरानी जरूर बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी यहां रहने वाले लोगों का मूवमेंट ट्रैक किया जा रहा है। सम्भवता इनके मूवमेंट से संदिग्ध आफाक के बारे में कुछ सूचना जांच एजेंसियों को मिल सकती है।