UP Govt को घेरेगी कांग्रेस, खत्री बोले- बुंदेलखंड को लेकर बनेगा प्‍लान

Update:2016-04-25 18:42 IST

गोरखपुर: यूपी में सूखे की स्थिति को लेकर कांग्रेस अब प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है। प्रदेश के 50 जिलों में सूखे की हालत और बुंदेलखंड में करोड़ों खर्च के बाद भी राहत न मिलने को पार्टी मुद्दा बनाएगी। एक निजी कार्यक्रम में गोरखपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल खत्री ने यह ऐलान किया।

आंदोलन की तैयारी

-प्रदेश की अखिलेश सरकार को घेरने के लिए अगले महीने आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।

-सूखे की स्थिति पर प्रदेश सरकार ध्‍यान नहीं दे रही है, 50 जिले सूखे से जूझ रहे हैं।

-कांग्रेस बुंदेलखंड के हालातों पर चुप नहीं रहेगी।

-करोड़ों की योजनाओं के बाद भी बुंदेलखंड में लोगों को राहत देने में सरकार असफल रही है।

चुनाव में पीके की मौजूदगी से उत्साह

-कांग्रेस में पीके की मौजूदगी से खत्री ने खुशी जाहिर की।

-उन्‍होंने कहा कि पीके नई विधाओं के चुनावी रणनीतिकार हैं।

-खत्री ने कहा कि पीके के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्‍साह है।

-पुराने अस्त्र-शस्त्र छोड़ कर पार्टी पीके के नए शस्त्रों से चुनावी लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़ें...PK की स्ट्रैटेजी: बाहुबलियों के खिलाफ कांग्रेस उतारेगी महिला उम्मीदवार

2017 में सरकार बनाने का दावा

- कांग्रेस की तरफ वोटरों का रुझान बढ़ रहा है, निश्चित रूप से 2017 में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिलेगी।

-खत्री ने कहा कि मोदी का ग्राफ गिर चुका है।

-उन्‍होंने एसपी-बीएसपी पर मोदी की गोद में बैठने का आरोप लगाया।

एसपी-बीएसपी से गठबंधन को नकारा

-हाईकमान छोटे दलों से गठबंधन पर फैसला कर सकता है।

-उन्‍होंने कांग्रेस और वोटरों के बीच की दूरी पाटने के लिये योजना बनाने की बात कही।

-उत्तराखंड मामले में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया।

गोरखनाथ मंदिर में जुटे थे कांग्रेसी

-प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल खत्री सोमवार को गोरखपुर पहुंचे।

-खत्री गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।

-खत्री के साथ कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News