VIDEO: भाई से तंग रिटायर्ड शिक्षिका ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु

Update:2016-06-06 18:51 IST

संभल: चन्दौसी नगर में सगे भाई की प्रताड़ना से तंग एक बुजुर्ग ने इच्छामृत्यु की मांग की है। 79 वर्षीया रिटायर्ड शिक्षिका ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में जायदाद के लिए भाई पर मारपीट और चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है। रिटायर्ड शिक्षिका ने लिखा है कि अपनों के इस बर्ताव के बाद वह जीना नहीं चाहतीं।

Full View

भाई के दबाव में घर की बदहाली दिखातीं रिटायर्ड शिक्षिका

भाई से प्रताड़ित

-79 वर्षीया रिटायर्ड शिक्षिका उर्मिला रानी इंटर कॉलेज में संगीत की प्रवक्ता थीं।

-वह आजीवन अविवाहित रहीं और अपने पुश्तैनी मकान में रहती हैं।

-उनका सगा भाई दिनेश इस जायदाद के लिए उनके साथ मारपीट और गाली गलौच करता है।

राष्ट्रपति को लिखा इच्छामृत्यु के लिए पत्र

पुलिस ने नहीं की मदद

-उर्मिला रानी ने जब इसकी रिपोर्ट करनी चाही तो चंदौसी कोतवाली में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

-तंग आकर उन्होंने राष्ट्रपति को इच्छामृत्यु की अनुमति देने के लिए पत्र लिखा है।

-उन्होंने इसकी प्रतिलिपि पीएम, सीएम और राज्यपाल के अलावा डीएम और एसपी को भेजी है।

Tags:    

Similar News