UPSSSC PET 2022: सोनभद्र, चित्रकूट व झांसी में हजारों अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0)- 2022 की अलग अलग जनपदों में 15 व 16 अक्टूबर को दो पालियों में करायी जा रही है
UPSSSC PET 2022: सोनभद्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच शनिवार को 13 परीक्षा केंद्रों पर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का इम्तिहान लिया गया। इस दौरान दोनों पालियों में पंजीकृत रहे 11952 परीक्षार्थियों में 4048 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम सहित चार सेक्टर और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी बनी रही। आयोग की तरफ से प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त सेंक्टर इंचार्ज भी परीक्षा की निगरानी में लगे रहे। रविवार को भी जिले में 13 केंद्रों पर पीईटी परीक्षा ली जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए दूसरे दिन भी कुल 11952 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
पीईटी के लिए इन-इन कालेजों को बनाया गया है परीक्षा केंद्रः
राजकीय महिला महाविद्यालय छपका, राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज, राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज लोढी, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क, जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, राजा शारदा इंटर कालेज, संत जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल राबटर्सगंज, संत कीनाराम पीजी कालेज लोढ़ी, संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज, स्वामी हरसेवानंद इंटर कालेज चुर्क, विंध्य कन्या पीजी कॉलेज उरमौरा में पीईटी की परीक्षा ली गई। दो पालियों में ली गई परीक्षा के लिए जहां 11952 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 2084 अभ्यर्थी गैरहाजिर पाए गए। वहीं दूसरी पाली में 1964 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले।
आधे घंटे पहले दिया गया प्रवेश, बनी रही कड़ी निगरानीः
आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक जहां परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर आधे घंटे पहले प्रवेश दिया गया। वहीं किसी तरह की कमी न रहने पाए, इसके लिए प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली गई। ई-प्रवेश पत्र के साथ प्रत्येक का फोटोयुक्त ही पहचान पत्र देख ही अंदर जाने दिया गया। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पेजर, कलकुलेटर, पेन ड्राइव, आई पैड, डेटा कार्ड, ब्लूटुथ, इयर फोन, एटीएम कार्ड, ग्राफ मानचित्र, स्लाईड रूल्स या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण न ले जाए, इसका विशेष ख्याल रखा गया। उधर, डीएम चंद्र विजय सिंह ने जहां कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था जांंची। वहीं व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कई निर्देश दिए। बताया कि रविवार को भी सभी परीक्षा केंद्रों पर गहन निगरानी बनी रहेगी। कहीं से परीक्षा की शुचिता प्रभावित न होने पाए, इसके लिए सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट कौशलेंद्र पांडे
चित्रकूटः 32 फीसदी ने पहले दिन छोडी पीईटी परीक्षा, दोनों पालियों में 2832 रहे नदारद, 5952 परीक्षार्थी हुए शामिल
चित्रकूट। जिले में शनिवार को पीईटी परीक्षाएं दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से हुई। पहले ही दिन 32 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड दी। प्रशासन की ओर से नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सख्त इंतजाम रहे। सभी नौ परीक्षा केन्द्रों में गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। पहले दिन 8784 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिसमें से 5952 उपस्थित रहे। जबकि 2832 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
शनिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 व दूसरी पाली की अपरान्ह तीन से पांच बजे तक कराई गई। पीईटी परीक्षा रविवार को भी दो पालियों में होनी है। इन दो दिनों में कुल 17568 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। पहले दिन शनिवार को पहली पाली में 2983 उपस्थित
व 1409 अनुपस्थित तथा दूसरी पाली में 2969 उपस्थित व 1423 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए जिले में नामित नोडल अधिकारी एडीएम नमामि गंगे एस सुधाकरण ने बताया कि परीक्षा के कुल नौ केंद्र बनाए गए है। पहले दिन 67.75 फीसदी उपस्थिति रही। जबकि 32.25 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शांतिपूर्ण और नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए चार सेक्टर व 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोलरूम भी बनाया गया है। यहां से सीसीटीवी कैमरों के जरिए आनलाइन निगरानी नियुक्त टीम करती रही।
डीएम व एएसपी ने परीक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीएम अभिषेक आनंद ने पहले दिन की परीक्षा दौरान नोडल अधिकारी एडीएम नमामि गंगे के साथ प्रथम पाली में सीआईसी, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेडीपुलिया एवं सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर का औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, रिकॉर्डर कंट्रोल रूम को देखा। परीक्षा कक्ष में प्रकाश व्यवस्था कम पाए जाने पर प्रधानाचार्यो को तत्काल प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था व साफ-सफाई आदि रहे। सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र संचालकों को निर्देश दिए कि परीक्षा दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस दौरान डीडीओ आरके त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, बीएसए लव प्रकाश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी हरिराज सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने सीआईसी, पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर, जीजीआईसी कर्वी व जनसेवा इंटर कालेज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड बनाए हेल्प डेस्क
परीक्षा में शामिल होने के लिए दूसरे जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में हेल्प डेस्क बनाए है। नोडल अधिकारी एडीएम नमामि गंगे ने बताया कि अभ्यर्थियों के सहायतार्थ चार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों को आवागमन में दिक्कतें न आएं, इसके लिए करीब 25 अतिरिक्त बसों के साथ 80 बसों का संचालन किया गया है। सुरक्षा को लेकर सभी जगह पुलिस के जवान भी तैनात किए है।
कक्ष में खोले व सील किए लिफाफे
परीक्षा में पारदर्शिता व कड़ी निगरानी बरती गई है। कोषागार के डबल लॉक में उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र रखवाए गए है। यहां से कड़ी निगरानी में परीक्षाएं शुरु होने से पहले निकासी की गई। परीक्षा केन्द्र के कक्षों में ही सीसीटीवी कैमरों की नजर में उत्तर पुस्तिकाओं व प्रश्नपत्रों के लिफाफे खोले गए। परीक्षा खत्म होने पर कक्ष में ही उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल सील किए गए। प्रत्येक कक्ष में 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्थाएं रही। इसी गिनती के आधार पर ही पैकेट बनकर आए थे।
लेट होने व रास्ता भटकने पर छूटी परीक्षा
पीईटी परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षार्थियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां पर दूसरे जनपदों से ही अभ्यर्थी आए है। इनमें कौशांबी, प्रयागराज, छतरपुर, फतेहपुर आदि जनपदों के ज्यादातर परीक्षार्थी शामिल है। कई परीक्षार्थी पांच मिनट बिलंब पहुंचे तो कोई सेंटर पहुंचने में रास्ता भटक गया, जिसकी वजह से उनकी परीक्षा छूट गई। पहले दिन सुबह की पाली में कौशांबी से आए परीक्षार्थी दिव्यांशू ने बताया कि ट्राफिक में फंस जाने से पांच से दस मिनट लेट हो गया था। इसी जनपद की दीक्षा सिंह ने बताया कि रास्ता भटकने बिलंब पहंुचे। छतरपुर की गीता का कहना था रास्ते में गाडी खराब होने से थोड़ा बिलंब पहुंचे। इसी तरह कौशांबी की कामना पाल, छतरपुर की जयंती पटेल व प्रियंका त्रिपाठी आदि बिलंब से पहुंचे। जिनकी परीक्षाएं छूट गई। बिलंब की वजह से इनको गेट से प्रवेश ही नहीं मिल पाया।
चित्रकूट सुनील शुक्ला
झांसी में पहले दिन 40128 में से 26505 ने छोड़ी परीक्षा
Jhansi उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0)- 2022 की जनपद में आगामी 15 व 16 अक्टूबर को दो पालियों में 44 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई, इसमें लगभग 80256 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक हो रही है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने नकलविहीन व सुचितापूूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए इकरा एकेडमी इंटर कॉलेज, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज, सैंट उमर इंटर कॉलेज, प्रेम नगर झांसी का निरीक्षण किया और परीक्षा केन्द्र प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापको एवं सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग, फोटो स्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, पीसीओ आदि को बंद सख्ती से बंद करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित है। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी लेकर सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि महिला परीक्षार्थियो के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बना कर ली जाए। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट भली भाति निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि सभी केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी हैं, उन्होने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होने कहा कि सभी केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत चालू हालत में होना चाहियें।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्र इकरा एकेडमी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया तो परीक्षा कक्ष में कम रोशनी पाई गई विद्युत व्यवस्था के निर्देश देने के बाद भी लाइट की व्यवस्था नहीं होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था होने पर परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री ए के सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आज जपनद में 44 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 20064 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 13351 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 6713 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 20064 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 13154 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 6910 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को भी 44 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
पहले दिन 40128 में से 26505 ने छोड़ी परीक्षा
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 44 केंद्रों पर प्रांरम्भिक अर्हत परीक्षा (पीईटी) शनिवार को पहली पाली सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान 20064 में से 13351 परीक्षार्थियों ने पहली पाली में परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को नकल विहीन सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी राजेश एस ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को कड़ाई से परीक्षा कराए जाना का निर्देश दिया। वहीं, दूसरी पाली में 20064 में से 13154 परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली में परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार पहले दिन 40128 में से 26505 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ है।
रिपोर्ट बीके कुशवाहा