Lucknow News: पहली बार सम्मान पाकर खिल उठे सफाई कर्मियों के चेहरे, बांटी गई सुरक्षा किट व शॉल

Lucknow News Today: महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर नगर विकास विभाग द्वारा रविवार को सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।;

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-10-09 21:28 IST

सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह

Lucknow: महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर नगर विकास विभाग (urban development department) द्वारा रविवार को सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह (Safai Mitra Safety and Honor Day Celebration) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री ए.के. शर्मा (Urban Development and Energy Department Minister A.K. Sharma) ने स्थानीय निकाय निदेशालय स्थित विशाखा सभागार में प्रदेश के कई जिलों से आए सफाई मित्रों को सम्मानित कर सुरक्षा किट बांटी। नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री ए.के. शर्मा ने सफाई मित्रों को उत्तर प्रदेश को देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनाने का लक्ष्य दिया।

सफाई मित्रों को सुरक्षा किट व शॉल देकर किया गया सम्मानित

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित इस सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह में अपर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) जे. रीभा ने पुष्पगुच्छ देकर नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का स्वागत किया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद्र वाल्मीकि, उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वाल्मीकि के साथ महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान कर्तव्यनिष्ठ सफाई मित्रों को शॉल व सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने गाजियाबाद, वाराणसी, जैथरा समेत अन्य नगरीय निकायों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। प्रदेश के सभी नगर निकायों के जिम्मेदारों को सफाई मित्रों का सम्मान करने और उनका सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

500 से ज़्यादा लोगों को मिला सम्मान

एके शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 750 से ज्यादा स्थानों पर सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस मनाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, निकाय पदाधिकारियों, अधिकारियों, महापौर द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान की गई। सफ़ाई मित्रो के सम्मान में आज नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में भी 500 से ज्यादा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश से 26 हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सभी नगरीय निकायों में आज लगभग 10,000 सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।

पहली बार मिला ऐसा सम्मान

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद्र वाल्मीकि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज आजादी के बाद पहली बार वाल्मीकि समाज और सफाई मित्रों को इस प्रकार से सम्मानित किया गय़ा। इसके लिए अभिनंदन है। इस दौरान सोनचंद्र वाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में उनका पूरा समाज लगा हुआ है। वह इसे पूरा करके दिखाएंगे। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी राहुल वाल्मीकि ने कहा कि पहली बार इस तरह से सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिला है।

सफाई मित्रों के सहयोग के बिना स्वच्छ भारत का मिशन अधूरा

प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात ने इस दौरान सफाई मित्रों की समस्याओं को लेकर औपचारिक रूप से बैठक कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हाल में ही नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश को कई अवार्ड मिले। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के सहयोग के बिना स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के सहयोग से प्रदेश के शहर साफ हुए हैं। इसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की है। इसमें मुख्यमंत्री का सड़क, शौचालय, जल निकासी जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की प्राथमिकता है। उन्होंने सफाई मित्रों के प्रयासों की सराहना की। कहा कि आप शहरों को उस लायक बनाते हैं कि लोग अच्छे से घूम सकें, साफ रह सकें और बीमारियों से दूर रहें।

स्वच्छ भारत मिशन के पहले सिपाही हैं सफाई मित्र

अपर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) जे. रीभा ने कहा कि स्वच्छता पर हमने एक लंबा सफर तय किया है। मेनहोल से हम मशीनहोल तक पहुंचे हैं। अब सभी सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई मशीनों से होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर विकास विभाग समय-समय पर वाल्मिकी समाज के लिए जागरुकता कार्यक्रम, वर्कशॉप आदि का आयोजन लगातार कर रहा है। जिसमें सफाई मित्रों के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा उनके पुनर्वास की विभिन्न योजनाओं एवं लोन संबंधी जानकारियां प्रदान की जाती हैं।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात, अपर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) जे. रीभा, उप निदेशक नगरीय निकाय रश्मि सिंह के साथ उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वाल्मीकि, उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद्र वाल्मीकि, अपर निदेशक नगर निकाय डॉ. असलम अंसारी, उप निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) डॉ. सुनील कुमार यादव समेत कई वरिष्ठ विभागीय अधिकारी गण और प्रदेश के कई जिलों से आए सफाई मित्र मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News