UP News : विधानसभा से अनुपूरक बजट हुआ पास, लेकिन सीएम योगी नहीं दे पाए भाषण, जानिये क्यों?
UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया था।;
UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया था। सपा के सदस्य विधानसभा में भीमराव अंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे। हालांकि हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास कर दिया गया है। यह पहला मौका है, जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी वक्तव्य भी नहीं हो पाया है।
विधानमंडल सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा किया। यही नहीं, अंबेडकर की फोटो लेकर सदन में पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। वहीं, इस बीच अनुपूरक बजट पास कर दिया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील भी है, लेकिन कोई सवाल नहीं हुआ है। इसे बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ को अनुपूरक बजट पर बुधवार को बोलना था, लेकिन हंगामे के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद आज गुरुवार को अनुपूरक बजट और महाकुंभ पर दोपहर तीन बजे बोलना था, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भी सदस्यों से कई बार अपील की। लेकिन हंगामे को बढ़ता देख संसदीय कार्यमंत्री ने सुरेश खन्ना ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पेश कर दिया। इसके बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ जब से मुख्यमंत्री बने हैं, यानी करीब सात सालों में यह पहला मौका था, जब वह अनुपूरक बजट पर अपना वक्तव्य नहीं दे पाए।
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पीडीएम के भगवान हैं, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष मुददों पर चर्चा नहीं करना चाहता है। वह अंबेडकर के बहाने सदन को बाधित कर रहा है।