सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा आज, प्रदेश के 18 मुख्यालयों पर बनाए गए 800 केंद्र
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच आज हो रही है। इस परीक्षा की पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की भी निगरानी कर रहा है। परीक्षा पूर्वाह्न 11 से 1:30 बजे तक होगी।;
लखनऊ: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच आज हो रही है। इस परीक्षा की पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की भी निगरानी कर रहा है। परीक्षा पूर्वाह्न 11 से 1:30 बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें.....बीजेपी की 5 हजार किलो खिचड़ी से वोट भले ना बढ़े, वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बन ही जाएगा
4 लाख 31 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के 18 मुख्यालयों पर 800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तकरीबन 4 लाख 31 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। शादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी परीक्षा पर नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....पैरेंटिंग टिप्स: सर्दी में नहलाते हैं अपने नवजात शिशु को तो इन बातों को भी जानें जरुर
एसटीएफ भी कर रही निगरानी
महिला फ़ोर्स सहित यूपी एसटीएफ की भी सभी परीक्षा केंद्र पर निगरानी है। डीजीपी मुख्यालय से परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं।