UP Assembly By election Results : सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, सात सीटों पर भाजपा को मिली बड़ी जीत, सपा दो पर सिमटी
खैर विधानसभा-तीसरी राउंड मे भाजपा के सुरेन्द्र दिलेर 4130 वोटो से आगे
सुरेंद्र दिलेर भाजपा ----9992
चारु केन सपा ----5862
डॉ.पहल सिंह बसपा--- 2209
नितिन आसपा--- 1080
भूपेंद्र कुमार धनकर----106
Nota ------86
मझवां विधान सभा - 397
मझवां विधान सभा - 397
बीजेपी की प्रत्याशी...4429..मत से आगे
चतुर्थ चक्र-
शुचिस्मिता मौर्य- 11586
डॉ ज्योति बिंद- 7157
दीपू तिवारी - 3932
मझवां सीट पर पहले राउंड में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य आगे
यूपी के मिर्जापुर की मझवां सीट पर पहले राउंड की गिनती खत्म हो गई है। पहले राउंड में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को 3035 वोट मिले हैं। सपा की डॉ ज्योति बिन्द को 1578 मत प्राप्त हुए हैं। पहले राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी 1457 वोट से आगे हैं।
सीसामऊ सीट पर सपा आगे
कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा आगे चल रही है। सपा उम्मीदवार को ईवीएम की पहले चरण की गिनती में नसीम सोलंकी को 4684 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी को 2333 वोट प्राप्त हुए।
जीत के बाद विजई जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है
मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। मतगणना आज मुजफ्फरनगर जनपद की नवीन मंडी में शुरू हो गई है। मतगणना के दौरान भारी पुलिस फोर्स को मतगणना स्थल पर तैनात किया गया है। यह मतगणना कुल 24 राउंड में होगी जिसमें ईवीएम के लिए 14 टेबल लगाई गई है। सुरक्षा के मध्य नजर 3 लेयर सिस्टम मतगणना स्थल पर लगाया हुआ है। साथ ही जीत के बाद विजई जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है।
सुम्बुल राणा व मिथलेश पाल मतगणना स्थल पर
मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा और एनडीए से लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल भी मतगणना स्थल पर पहुंची है जहां दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।
यूपी में सबसे बड़ा उलटफेर...
करहल सीट से मुलायम सिंह के दामाद और भाजपा उम्मीदवार अनुजेश आगे
शुरुआती रुझानों में भाजपा 6 और सपा तीन पर
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतों की गिनती चल रही है। कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा 6 और सपा तीन पर हैं।
करहल से तेज प्रताप ने बनाई बढ़त
रुझानों में मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर RLD आगे, करहल से तेज प्रताप ने बनाई बढ़त