योगी आदित्यनाथ आज जा रहे हैं दिल्ली, राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति और PM से करेंगे मुलाकात
लखनऊ: यूपी की नई सरकार अपने कामकाज के पहले दिन से ही एक्शन में दिखी। सीएम आदित्यनाथ ने पहले दिन अफसरों से मुलाकात की और नई सरकार के एजेंडे के बारे में उन्हें जानकारी दी।
अब दूसरे दिन यानी मंगलवार (20 मार्च) को यूपी के नव निर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। मंगलवार सुबह 8:30 बजे वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें ...HC ने योगी सरकार से पूछा- MP-MLA के क्रिमिनल केसों के शीघ्र निस्तारण की क्या है योजना?
यूपी के सीएम आदित्यनाथ दिल्ली में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। संभवतः वो संसद भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे। इन दोनों नेताओं की कैबिनेट विस्तार पर बातचीत हो सकती है। किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाए इन मुद्दों पर भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हो सकती है।
योगी आदित्यनाथ इस वक्त गोरखपुर से सांसद हैं। लेकिन यूपी के सीएम की शपथ लेने के बाद उन्हें सांसद से इस्तीफा देना होगा। संभवतः मंगलवार की दिल्ली यात्रा में योगी बीजेपी सांसद के तौर पर इस्तीफा दे सकते हैं।