Hapur News: सहकारी समिति पर डीएपी को लेकर एसडीएम का छापा, स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों की जाँच
Hapur News: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम सदर अंकित वर्मा बृहस्पतिवार को सहकारिता समितियों के गोदामों पर छापेमारी कर स्थिति देखी।वही उन्होंने स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य खामियां को देखा।
Hapur News :-जनपद में किसानों को आसानी से उर्वरक मिल सके इसके लिए अधिकारियों ने खाद दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम सदर अंकित वर्मा बृहस्पतिवार को सहकारिता समितियों के गोदामों पर छापेमारी कर स्थिति देखी।वही उन्होंने स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य खामियां को देखा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बृहस्पतिवार की दोपहर सदर एसडीएम अंकित वर्मा अचानक ही सहकारी समिति चमरी मोहल्ले में पहुँचे। एसडीएम को देख वहाँ मौजूद आधिकारी,कर्मचारियों में हड़कप मच गया।एसडीएम नें मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू की और वहाँ रखे स्टॉक रजिस्टर, गुणवत्ता, सबंधित जाँच की। वहाँ रखे स्टॉक का रजिस्टर सें मिलान किया। वहाँ मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को रजिस्टर को समय सें पूरा रखने के निर्देश दिए।साथ ही गोदाम में साफ- सफाई को लेकर सहित किसानों सें संबंधित दस्तावेजों की जाँच पड़ताल की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए समय सें ही डिमांड के हिंसा डीएपी की मांग करें। जिससे किसानों को किसी भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
क्या बोले सदर एसडीएम?
इस सबंध नें सदर एसडीएम अंकित वर्मा का कहना हैं कि,गेहूं की बुवाई का समय चल रहा हैं।ऐसे में किसानों को डीएपी की सबसे अधिक जरूरत रहती हैं।सहकारी समिति से किसानों को जरूरत के अनुसार डीएपी दी जा रही थी।समय-समय पर समितियों पर जाकर जाँच पड़ताल की जाएगी। वही किसानों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा की भोले भाले किसानों के साथ चंद पैसों के खातिर बीज भंडार के दुकानदार लुटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। किसानों की मजबूरी में अपने फरमान भी जारी कर देते हैं। किसान बेचारा मरता, क्या न करता। बीज भंडार के दुकानदारों के तुगलकी फरमान में आ जाते हैं। जों की प्रिंट रेट सें अत्यधिक रेट में खाद और बीज की बिक्री करते हैं। ऐसे दुकानदारों को भी चिन्हित किया जा रहा हैं।ताकि उनपर कार्यवाही की जा सके।