Sonbhadra News: पहली को बरवाडीह से चुनार के बीच दौड़ेगी गरीबों की रेलगाड़ी, चोपन से चुनार के बीच की समयसारिणी रहेगी यथावत
Sonbhadra News: पहली दिसंबर को इस ट्रेन को बरवाडीह से चुनार के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। गरीबों की रेलगाड़ी कहे जाने वाली इस ट्रेन के संचालन को लेकर लोगों मे खासा उत्साह है।;
Sonbhadra News: चुनावी आचार संहिता के चलते रूकी पडी बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन के संचालन की नई तिथि घोषित कर दी गई है। पहली दिसंबर को इस ट्रेन को बरवाडीह से चुनार के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। गरीबों की रेलगाड़ी कहे जाने वाली इस ट्रेन के संचालन को लेकर लोगों मे खासा उत्साह है। पहले यह ट्रेन 22 अक्टूबर से चलने वाली थी लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार सहिंता के अवरोध के कारण, संचालन प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। चुनाव समाप्ति के बाद नई तिथि की घोषणा के साथ ही, हरी झंडी दिखाए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बरवाडीह से चोपन के बीच समय सारणी में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। चुनार से चोपन के बीच की समय सारणी पूर्ववत रखी गई है।
केद्रीय मंत्री और उनके प्रतिनिधि की ओर से जारी था प्रयास
बताते चलें कि बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर को कोराना काल में बंद कर दिया गया था। उसके बाद से लगातार इसके संचालन को लेकर आवाज उठाई जा रही है। इस मसले को लेकर जहां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर, इस झारखंड के गढ़वा, पलामू और यूपी के सोनभद्र-मिर्जापुर जिले के गरीबों के लिए इस ट्रेन को महत्वपूर्ण बताया था। वहीं, उनके रेल प्रतिनिधि एवं उत्तर मध्य रेलवे के रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने धनबाद में हुई मंडलीय बैठक के साथ ही, जीएम कार्यालय हाजीपुर जाकर बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का शीघ्र संचालन शुरू कराने की मांग उठाई थी।
सात अक्टूबर को रेलवे बोर्ड ने दी थी संचालन को हरी झंडी
ट्रेन संचालन के भेजे गए प्रस्ताव पर जहां गत सात अक्टूबर को रेलवे मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी दिखाई गई थी। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय हाजीपुर से कोराना काल से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेन का 22 अक्टूबर को संचालन शुरू करने की तिथि तय की गई थी। तमाम लोग तय तिथि पर यात्रा के लिए ट्रेन के रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर पहुंच भी गए थे लेकिन स्टेशन जाने पर पता चला कि झारखंड में आचार संहिता लागू होने के कारण ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
भाजपा के पलामू सांसद दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
आचार संहिता खत्म होने के बाद नई तिथि निर्धारित की गई है मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने जारी पत्र में उल्लेख किया है कि बरवाडीह स्टेशन से गाड़ी संख्या 03653 (53351)/03654 (53352) बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत किया गया है। इस ट्रेन पहली दिसंबर को बरवाडीह से पलामू लोकसभा, झारखंड के सांसद विष्णु दयाल राम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बरवाडीह से चुनार के बीच यह होगा ट्रेन संचालन का समय
झारखंड के बरवाडीह से चुनार के लिए यह ट्रेन रात दो बजकर 20 मिनट पर छूटेगी। मंगरा में 2.30 बजे, केचकी में 2.40 बजे, चियांकी में 2.50 बजे, डाल्टेनगंज में रात तीन बजे, कजरी में 3.15 बजे, राजहुरा 3.25 बजे, लालगढ़ बिहार हॉल्ट पर 3.32 बजे, तोलरा में 3.46 बजे, गढ़वा रोड पर भोर के 04.05 बजे, गढ़वा स्टेशन पर 04.20 बजे, मेरालग्राम स्टेशन पर 04.58 बजे, रमना में 4.44 बजे, नगर उंटारी में 04.58 बजे, यूपी के विंढमगंज स्टेशन पर सुबह के 05.10 बजे, महुअरिया में 5.22 बजे, दुद्धीनगर में 5.36 बजे, झारोखास में 5.49 बजे, म्योरपुर रोड, रेणुकूट में 06.10 बजे, जोगीडीह में 6.24 बजे, गुरमुरा में 6.38 बजे, सलईबनवा में 6.54 बजे, बिल्ली में 7.08 बजे, चोपन 08.20 बजे, अगोरी खास 8.47 बजे, चुर्क 9.16 बजे, सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 09.30 बजे, खैराही 9.55 बजे, लूसा 10.19 बजे, सक्तेसगढ़ 10.54 बजे, चुनार दोपहर 11.55 बजे पहुंचेगी।
चुनार से बरवाडीह जाते वक्त यह होगी ट्रेन की समय सारिणी
वहीं, वापसी में चुनार से यह ट्रेन दोपहर के दो बजे प्रस्थान करेगी। सक्तेशगढ 2.29 बजे, लूसा 2.59 बजे, खैराही 3.20 बजे, सोनभद्र स्टेशन पर 03.45 बजे, चुर्क 4.04 बजे, अगारी 4.29 बजे, चोपन में शाम 05.15 बजे, बिल्ली 5.38 बजे, सलईबनवा 5.46 बजे, गुरमुरा 6.02 बजे, जोगीडीह 6.15 बजे, रेणुकूट में 06.29 बजे, म्योरपुर रोड 6.39 बजे, झारोखास 6.51 बजे, दुद्धी 7.02 बजे, महुअरिया 7.17 बजे, विंढमगंज में 07.29 बजे, नगर उंटारी में रात 07.42 बजे, रमना 7.55 बजे, मेरालग्राम में रात 08.07 बजे, गढ़वा में 08.20 बजे, गढ़वा रोड 8.50 बजे, तोलरा में 9.01 बजे, लालगढ़ बिहार हॉल्ट 9.12 बजे, राजहुरा 9.30 बजे, कजरी मं 9.40 बजे, डाल्टेनगंज में रात 10.15 बजे, चियांकी में 10.26 बजे, केचकी में 10.38 बजे, मंगरा मं 10.47 बजे, बरवाडीह में रात 11.35 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।