Barabanki News: DGP की फोटो लगाकर आई कॉल, आपका बेटा रेप केस में फंस गया है, तीस हजार ट्रांसफर कर दो
Barabanki News: हिंदुस्तान कार बाजार के नाम से दानिश खान पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करते हैं। उनके पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे व्हाट्सएप्प पर एक अंजान कॉल आई।;
Barabanki News: जिले में साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने एक व्यापारी को व्हाट्सएप्प कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया और बेटे को दिल्ली से रेप केस में अरेस्ट करने की बात कहते हुए तीस हजार रुपये की डिमांड कर दी। व्हाट्सएप्प डीपी पर डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगी हुई थी। हालांकि जिस व्यापारी को यह व्हाट्सएप्प कॉल आई थी, उनके दोनों बच्चों की उम्र अभी काफी कम है। जिसके चलते वह तुरंत इस फ्राड कॉल को भांप गये और अंजान बनकर ठगों से बातचीत करते रहे। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी दानिश खान से जुड़ा है। हिंदुस्तान कार बाजार के नाम से दानिश खान पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करते हैं। उनके पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे व्हाट्सएप्प पर एक अंजान कॉल आई। व्हाट्सएप्प डीपी पर डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगी होने के चलते दानिश को थोड़ी शंका हुई। उन्होंने कॉल उठाई तो अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह बताया। उसने कहा कि वह पुलिस स्टेशन से बात कर रहा है। खुद को सब इंस्पेक्टर बताने वाले दीपक सिंह ने पहले दानिश से उसके परिवार का पूरा ब्योरा जाना, फिर कहा कि दिल्ली में पढ़ने वाला आपका बेटा रेप केस में अरेस्ट हो गया है। उसे छुड़ाने के लिये ऑनलाइन भेजना पड़ेगा।
दानिश ने बताया किउसके दोनों बच्चों की उम्र काफी कम है और कोई बेटा दिल्ली में नहीं पढ़ता। इसीलिये वह तुरंत इस फ्राड कॉल को भांप गया और अंजान बनकर ठगों से बातचीत करता रहा। दानिश के मुताबिक ठगों ने उसे इस कदर डराया कि शायद उसका कोई बेटा दिल्ली में होता, तो वह बिना कुछ सोते समझे उसके जाल में फंस जाता और पैसे भी ऑनलाइन भेज देता। दानिश ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दानिश ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इस तरह की किसी कॉल से डरें नहीं और झांसे में न आयें। तुरंत पुलिस से शिकायत करें।