CM योगी ने किया कन्या पूजन, कहा- महिलाओं पर अपराध सनातन परंपरा के खिलाफ

नवरात्र के पावन अवसर पर जगत जननी मां भगवती के गुणगान का पर्व सभी मंदिरों में बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। नवरात्रि के नवमी के दिन शुक्रवार (29 सितंबर) को सीएम योगी ने पूजा पाठ कर नवरात्र पर कन्याओं को भोजन कराया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।

Update:2017-09-29 15:47 IST

गोरखपुर: नवरात्र के पावन अवसर पर जगत जननी मां भगवती के गुणगान का पर्व सभी मंदिरों में बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। नवरात्रि के नवमी के दिन शुक्रवार (29 सितंबर) को सीएम योगी ने पूजा पाठ कर नवरात्र पर कन्याओं को भोजन कराया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।

सीएम योगी आदित्यनाथ मां सिद्धिदात्री का पूजन अर्चन करने के बाद कन्याओं और बटुकों का पूजा अर्चना किया। सबसे पहले सभी कन्याओं के पैर को पानी से धूलकर उन्हें टीका लगाया, चुनरी चढ़ाई और भोजन कराया। फिर दक्षिणा स्वरूप देकर उनसे आशीर्वाद लिया।

क्या कहा योगी ने?

वहीं योगी ने कहा कि शारदीय नवरात्र पर यहां परंपरागत रुप से कन्याओं का पूजन सम्पन्न हुआ है। कन्या पूजन पूरे विधि-विधान से शास्त्रों के पद्धति के जरिए पूरा हुआ। सनातन हिन्दू धर्म की मात्र शक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि जो समाज मात्र शक्ति के प्रति इतनी श्रद्धा और सम्मान का भाव रखता रहा हो, उस समाज में कन्या, भ्रूण हत्या और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध सनातन परंपरा के खिलाफ है।

प्रदेशवासियों को दी बधाई

योगी ने कहा कि यहां पर शारदीय नवरात्र और बसंती नवरात्रि के अवसर पर भी धूमधाम से कन्या पूजन के कार्यक्रम किए जाते हैं। शारदीय नवरात्र में मठ में स्थित दुर्गा मंदिर में यद्यपि पूरे सालभर कार्यक्रम उसमें चलते हैं। पूजा अनुष्ठान के कार्यक्रम चलते हैं, लेकिन शारदीय नवरात्र में प्रातः 4:00 बजे से 7:00 बजे तक और शाम भी 4:00 बजे से 7:00 बजे तक नियमित दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है। वही परंपरा आज भी चल रही है। नव दुर्गास्वरूपी कुमारी कन्याओ का पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। इसके साथ ही शारदीय नवरात्र का कार्यक्रम समापन की ओर है। कल विजयादशमी का पर्व है। यह मेरी सबसे अपील है कि पर्व और त्योहारों को हम शांतिपूर्ण और सौहार्द रुप से करें। इनकी पवित्रता और मर्यादा को बनाए रखें। मैं शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि और कल विजयादशमी के अवसर पर भी प्रदेशवासियों को कोटि-कोटि बधाई देता हूं।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News