आगरा को पीछे छोड़ सैफई ने मारी बाजी, यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

सपा सरकार बनने के बाद से ही सीएम अखिलेश यादव आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का दावा करते रहे हैं। आगरा जिला प्रशासन 13 साल से एयरपोर्ट के लिए जमीन ढूंढता रहा पर यह फेल हो गया और सैफई ने बाजी मार ली। अब प्रदेश सरकार ने सैफई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने का फैसला लिया है।

Update:2016-08-14 16:04 IST

लखनऊ: सपा सरकार बनने के बाद से ही सीएम अखिलेश यादव आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का दावा करते रहे हैं। आगरा जिला प्रशासन 13 साल से एयरपोर्ट के लिए जमीन ढूंढता रहा पर यह फेल हो गया और सैफई ने बाजी मार ली। अब प्रदेश सरकार ने सैफई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने का फैसला लिया है।

निदेशक नागरिक उड्डयन को किया गया अधिकृत

-इसके लिए निदेशक नागरिक उड्डयन को अधिकृत किया गया है।

-जिससे वह सैफई लैन्डिंग स्ट्रिप को इंटरनेशनल लैन्डिंग स्ट्रिप के रूप में विकसित करने के लिए आगे की कार्यवाही कर सकें।

-इसके लिए सैफई की स्थिति और एक्सप्रेस-वे का तर्क दिया गया।

-रेलवे की सुविधा, भूमि की उपलब्धता और एयरपोर्ट होने के कारण इसे विकसित करने में सुविधा मिलेगी।

-इसके लिए निदेशक नागरिक उड्डयन क्लीयरेंस की कार्यवाही करेंगे।

यह भी पढ़ें ... बारिश से ढही मंत्री जी के कच्चे घर की दीवार, सरकारी मदद तक नहीं ली

सैफई लैन्डिंग स्ट्रिप की खास बातें

-सैफई हवाई अड्डे पर तीन किमी. का रनवे। नाइट लैंडिंग की भी सुविधा होगी।

-सैफई एयरपोर्ट लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से भी लगा हुआ है।

-यहां एयरपोर्ट के लिए 205 एकड़ जमीन होगी।

-एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सैफई और भदरौली (आगरा) में एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे चुका है।

-भदरौली में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित होगा।

-रक्षा मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय की भी मंजूरी लेनी होगी।

Tags:    

Similar News