UP में टैक्स फ्री होगी फिल्म सरबजीत, जैकी ने अखिलेश को कहा थैंक्स

Update: 2016-05-18 18:22 GMT

लखनऊः यूपी की अखिलेश सरकार ने फिल्म 'सरबजीत' को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। फिल्म 20 मई को देशभर में रिलीज हो रही है। फिल्म पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैद रहे सरबजीत सिंह पर बनी है। जिनकी वहां पीट-पीटकर जान ले ली गई थी। फिल्म के डिरेक्टर उमंग कुमार हैं।

जैकी ने अखिलेश को कहा शुक्रिया

-फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने पर अखिलेश को शुक्रिया कहा है।

-जैकी ने ट्विटर के जरिए यूपी के सीएम को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।

-जैकी ने बीते दिनों हर राज्य सरकार से इस फिल्म को समर्थन देने का आग्रह किया था।

ये है सरबजीत की कहानी

-सरबजीत सिंह गलती से सीमा पार कर 1990 में पाकिस्तान में दाखिल हो गया था।

-पाकिस्तान ने उसे भारत का जासूस करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी।

-उसे लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया था।

-26 अप्रैल 2013 को कुछ कैदियों ने सरबजीत की जमकर पिटाई की।

-इससे सरबजीत कोमा में चले गए और 2 मई को उनकी मौत हो गई।

-सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने उन्हें रिहा कराने के लिए काफी कोशिश की थी।

ऐश्वर्या बनी हैं सरबजीत की बहन

-फिल्म में ऐश्वर्या राय सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर बनी हैं।

-फिल्म में दलबीर को अपने भाई को रिहा कराने के लिए कोशिश करते दिखाया गया है।

-फिल्म की शूटिंग सरबजीत के पंजाब स्थित घर और दिल्ली में हुई है।

Tags:    

Similar News