MLC चुनाव: खत्म हुई वोटिंग, प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद

Update:2016-03-02 20:15 IST

लखनऊ: यूपी विधान परिषद की निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में 28 सीटों पर चल रही वोटिंग खत्‍म हुई। गुरुवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कई जगहों से गड़बड़ी की खबरें सामने आईं। हरोदई के सुरसा और बावन ब्लॉकों में प्रसाशन पर गड़बड़ी का आरोप लगाकर बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार अग्रवाल एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

डीएम ने दिए जांच के आदेश

-निर्वाचन आयोग के कड़े इंतजामों के बाद भी दो ब्‍लाकों पर धांधली के आरोप लगे।

-प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाकर बीजेपी प्रत्‍याशी राजकुमार अग्रवाल धरने पर बैठ गए।

-करीब तीन घंटे तक ये ड्रामा चला इसके बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए ।

-गड़बड़ी पाए जाने पर पुनर्मतदान का आश्वाशन देने के बाद धरना समाप्त हुआ।

डीएम करवाते रहे भरत मिलाप

-इस दौरान डीएम का भी नाटकीय रूप देखने को मिला।

-बीजेपी प्रत्याशी के धरने के दौरान सपा प्रत्‍याशी भी मौके पर पहुंच गए।

-डीएम दोनों के हाथ पकड़कर आपस में भरत मिलाप करवाते रहे।

बीजेपी प्रत्‍याशी ने लगाए आरोप

-सत्ता पक्ष के इशारे पर सुरसा और बावन ब्लाक में जबरदस्त गड़बड़ी की गई ।

-जोनल मजिस्टेट ने मतदान केंद्र से पोलिंग एजेंटों को बाहर कर दिया ।

-इसके बाद अंदर मतदान में गड़बड़ी कराई गई।

-उनकी मांग थी कि इन दोनों जगह पुनर्मतदान कराया जाए।

चंदौली में किसके बीच है सीधा मुकाबला ?

-चंदौली में कुल 1,465 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

-वोटिंग के लिए जिले में कुल नौ मतदान केंद्र बनाये गए।

-वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट के लिए चुनाव में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं।

-समाजवादी पार्टी की मीना सिंह मनोज और बृजेश सिंह के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है।

कहां हुए चुनाव?

-चुनाव यूपी के 57 जिलो में होंगे। इसमें करीब एक लाख वोटर्स हिस्सा लिया।

-35 सीटों पर कुल 105 प्रत्याशी चुनाव में थे।

-18 फरवरी को सात सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ।

-अब 28 सीटों पर कुल 97 प्रत्याशियों की किसमत मतपेटियों में बंद हुई।

चुनाव के लिए ये हुईं थी तैयारियां?

-निर्वाचन क्षेत्रों में 28 सामान्य प्रेक्षक और 11 व्यय प्रेक्षक तैनात।

-790 माइक्रो प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

-271 जोनल मजिस्ट्रेट, 470 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 470 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए।

-1700 हल्के वाहन और 167 भारी वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

-729 मतदान स्थलों पर 3100 मतदान कर्मी।

-1055 वीडियो कैमरा, 170 डिजिटल कैमरा और कुल पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा वेब कास्टिंग की व्यवस्था।

बंधक भी बनाए थे वोटर्स

बदायूं में सपा प्रत्याशी बनवारी सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगा कि उन्होंने 400 वोटर्स को रामपुर आंवला स्थित एक फॉर्म हाउस में बंधक बना लिया है।

वीडियो वायरल

-एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि फार्म हाउस पर ताला लगा हुआ है।

-अंदर से दो पुलिस कर्मी साफ कहते हैं कि यहां 400 वोटर बंद हैं।

-ये कल कल होने वाले चुनाव में सपा के बनवारी सिंह के पक्ष मे मतदान करेंगे।

-यहां उन्हें जबरन बंद किया हुआ है।

दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड

-वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सौमित्र यादव ने कांस्टेबल संदीप सिंह और लायक सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

बुलंदशहर में एक करोड़ की अवैध शराब बरामद, 2 अरेस्ट

-चुनाव में खपने के लिए चंडीगढ़ से बुलंदशहर आ रही शराब का जखीरा बुलंदशहर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है।

-ट्रक में 15 सौ पेटी शराब बरामद की गई है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

-क्राइम ब्रांच ने शराब लेकर आ रहे दो तस्कर भी गिरफ्तार किये है।

माफिया डॉन शाहजहांपुर से पहुंचा सहारनपुर जेल

-वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे ब्रिजेश सिंह को सहारनपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है।

-होम मिनिस्ट्री से आदेश आने के बाद ब्रजेश सिंह को यहां शिफ्ट किया गया है।

-सरकार के इस कदम को एमएलसी चुनाव से जुड़ा माना जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News