UP निकाय चुनाव: AAP का घोषणा पत्र जारी, कहा- दिल्ली के कामों को देखकर दें वोट

Update:2017-10-30 19:16 IST
UP निकाय चुनाव: AAP का घोषणा पत्र जारी, कहा- दिल्ली के कामों को देखकर दें वोट

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी इस बार मैदान में उत्तरी है। पार्टी ने सोमवार (30 अक्टूबर) को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान पार्टी ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के काम को देखते हुए इस निकाय चुनाव में वोट दें। यूपी निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी करने आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष आदि लखनऊ पहुंचे थे।

प्रेस को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में दो महत्वपूर्ण बातें कही हैं। पहला, हमारे दिल्ली के कामों को देखकर वोट दीजियेगा। हमने वहां बिजली, पानी मुफ्त किया। एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त किया।

ये भी पढ़ें ...UP निकाय चुनाव: AAP कल जारी करेगी घोषणा पत्र, लेकिन पहले ही मचा घमासान

आप के घोषणा पत्र में ये सब

संजय सिंह ने कहा, 'हम मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। साथ ही वाटर एटीएम, महिलाओं के लिए सार्वजानिक शौचालय की व्यवस्था करेंगे। शहर को पार्किंग माफियाओं से मुक्त कराएंगे। सफाईककर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। शहरों के अंदर डार्क स्पॉट यानि अंधेरों वाली जगह पर रोशनी के इंतजाम किए जाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। साथ ही वार्डों के विकास के लिए आए बजट को 'मोहल्ला स्वराज' के जरिए खुली बैठक कर और जनता से पूछकर खर्च किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें ...बढ़ी मुश्किलें ! AAP प्रवक्ता संजय सिंह और सपा के पूर्व MLA के खिलाफ NBW

..तो मिलेगी घूसखोरी मुक्त पुलिस

उन्होंने कहा, 'नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले सभी बस स्टैंडों पर महिला शौचालय की स्थापना होगी। बहुमंजिला पार्किंग स्टॉल का निर्माण किया जाएगा और पार्किंग माफिया को खत्म करने का काम होगा। शहर में जगह-जगह कूड़ेदान रखे जाएंगे। एक नई सोलर पालिसी बनायीं जाएगी। एक नगर निकाय एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की जाएगी। पटरी दुकानदारों के लिए बैठने का स्थान निश्चित कर उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा। पुलिस को घूसखोरी से मुक्त किया जाएगा।ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन शुल्क को 35,000 से घटाकर 3,700 रुपए किया जायेगा।'

Tags:    

Similar News